IPL 2025: आईपीएल 2025 के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में मुंबई ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. 23 वर्षीय गेंदबाज अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मुंबई ने केकेआर को केवल 116 रन पर ऑल आउट कर दिया. फिर मुंबई ने इस लक्ष्य को 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.
केकेआर की खराब शुरुआत
केकेआर की पारी की शुरुआत बहुत ही खराब रही. सलामी बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक (1) और सुनील नारायण (0) पहले ही दो ओवरों में आउट हो गए. पावरप्ले के बाद केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 41 रन था. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में सुनील नारायण को फुल लेंथ गेंद पर आउट किया, जबकि अगले ओवर में दीपक चाहर ने डिकॉक को मिड ऑफ पर अश्वनी के हाथों लपकवाया.
अश्विनी कुमार की शानदार गेंदबाजी
अश्विनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और केकेआर के शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने अजिंक्य रहाणे (11), रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (17) और आंद्रे रसेल (5) के विकेट चटकाए. दीपक चाहर ने 19 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला.
केकेआर ने 116 रन बनाए
अंगकृष रघुवंशी (26) ने विकेट के दोनों ओर चौके लगाए और अश्विनी को एक छक्का भी जड़ा. हालांकि, रघुवंशी ने एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेला और पवेलियन लौट गए. हार्दिक पंड्या की गेंद पर नमन धीर ने डीप स्क्वेयर लेग पर उनका कैच लपका. इंपैक्ट सब के तौर पर आए पांडे को 11वें ओवर में अश्विनी ने आउट किया. इस तरह केकेआर ने 16.2 ओवर में 116 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की आसान जीत
मुंबई इंडियंस को 116 रन के मामूली लक्ष्य को हासिल करने के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं हुई. ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा 11 गेंदों में 13 रन ही बना सके, लेकिन उनके साथी रयान रिकेल्टन ने 62 रन की शानदार पारी खेली. विल जैक्स ने 16 रन बनाए. अंत में सूर्यकुमार यादव ने 27 रन की पारी खेली और मुंबई को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई.
केकेआर के लिए एकमात्र राहत
केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिए, लेकिन फिर भी टीम को जीत हासिल नहीं हो सकी. इस शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की.