रांची (झारखंड) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, "28 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा."
हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल संतोष गंगवार को सौंप दिया है और राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश किया.
#WATCH | Ranchi: Jharkhand CM and JMM executive president Hemant Soren says, "On 28 November the oath ceremony of the new government will take place..."
— ANI (@ANI) November 24, 2024
He adds, "Today we have started the procedure to form the (INDIA) alliance government and in that series, we have staked a… pic.twitter.com/fwYXm8sUUu
यह भी पढे़ं : जब तक 'सरकारी' चुनावी मशीनरी का गलत इस्तेमाल बंद नहीं होता, BSP नहीं लड़ेगी उपचुनाव : मायावती
हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने की जानकारी दी
उन्होंने कहा, "आज हमने (INDIA) गठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसी कड़ी में हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. मैंने भी उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है...कांग्रेस और राजद प्रभारी भी यहां मौजूद थे...28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा."
कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा कि सोरेन को झारखंड में इंडिया ब्लॉक का नेता चुना गया है. सहाय ने कहा, "सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपना समर्थन दिया और हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा सदन का नेता चुना गया... शपथ ग्रहण की संभावित तिथि 28 तारीख है."
जेएमएम ने INDIA गठबंधन के साथ जीती हैं 56 सीटें
हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 56 सीटों के साथ इंडिया ब्लॉक को जीत दिलाई. जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगियों ने 22 सीटें हासिल कीं. सहयोगियों में से कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं, आरजेडी ने 4 और सीपीआई-एमएल ने 2 सीटें जीतीं.
झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने केवल 24 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने 21 सीटें हासिल की हैं, जबकि उसके सहयोगी आजसू पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जेडी-यू ने एक-एक सीट जीती.
इसके अलावा, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, जो राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रहा था, ने 1 सीट जीती, जिसके प्रमुख जयराम कुमार महतो डुमरी निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए.
झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता बरकरार रखी, जहां विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को आयोजित किए गए थे.
यह भी पढे़ं : सपा नेता का महाराष्ट्र, UP उपचुनाव नतीजों के बाद EVMs पर सवाल, क्यों कही पर्चियों के 100% मिलान की बात