झारखंड सरकार ने अपनाया योगी मॉडल, अपराधी के घर पर हुई बुलडोजर कार्रवाई; क्या है मामला?

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अब राज्य में अपराधियों से निपटने के लिए योगी मॉडल की तर्ज पर काम कर रही है. सरकार ने हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ठिकानों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है.

झारखंड सरकार ने अपनाया योगी मॉडल, अपराधी के घर पर हुई बुलडोजर कार्रवाई; क्या है मामला?
Image Source: ANI

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अब राज्य में अपराधियों से निपटने के लिए योगी मॉडल की तर्ज पर काम कर रही है. सरकार ने हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ठिकानों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है. हाल ही में रांची के नामकुम क्षेत्र में दो गुटों के बीच विवाद के बाद हुई हिंसा में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

नामकुम में हुआ हिंसक विवाद

होली के मौके पर रांची के नामकुम क्षेत्र में दो गुटों के बीच मामूली विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. इस दौरान एक गुट के लोगों ने तलवारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें सोनू मुंडा नाम के आदिवासी युवक की मौत हो गई. वहीं, इस हिंसक झड़प में आधे दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

शराब को लेकर हुआ विवाद

यह विवाद शराब की दुकान के पास शराब लेने के दौरान शुरू हुआ था. नामकुम स्टेशन के पास के एक गुट और जोरार बस्ती के गुट के बीच यह विवाद हुआ था. देखते ही देखते यह विवाद हिंसा का रूप ले लिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.

यह भी पढ़े: त्योहारों के मद्देनजर CM हेमंत सोरेन ने की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

मुख्य आरोपी के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई

हिंसा के मामले में फरार मुख्य आरोपी शत्रुघ्न राय के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने शत्रुघ्न राय के राजू भोजनालय नामक होटल और उसकी पांच दुकानों पर बुलडोजर चला दिया. रांची पुलिस ने यूपी मॉडल की तरह यह कार्रवाई की, जहां चंद मिनटों में ही आरोपियों के ठिकानों और दुकानों को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया गया. सबसे पहले पुलिस ने उस राजू भोजनालय को तोड़ा, जहां से विवाद शुरू हुआ था.

18 लोगों को पुलिस ने किया हिरासत में

पुलिस ने इस मामले में छानबीन करते हुए 18 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. डीएसपी मुख्यालय अमर कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा में शामिल आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.