Delhi rain news
नई दिल्ली: पिछले करीब 2-3 महीने से दिल्ली पानी की किल्लत से जूझ रही थी. लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे मॉनसून का. क्योंकि नेताओं के भरोसे तो उनकी प्यास बुझ नहीं पा रही थी. आसरा इंद्र देव का ही था. इंद्रदेव ने तो दिल्ली के लोगों की पुकार सुन ली और शुक्रवार को सुबह हुई बारिश ने पूरे दिल्ली को तर-बतर कर दिया. लेकिन इसके साथ ही दिल्ली सरकार के तमाम इंतजामात की कलई खोल कर रख दी.
दिल्ली एनसीआर में मौसम के करवट बदलने के साथ ही हर किसी ने राहत की सांस तो जरुर ली. लेकिन दूसरी ओर जल भराव लोगों की समस्या का कारण भी बना. ऐसे में दिल्ली ऐयरपोर्ट टर्मिनल- 1 पर छत की दीवार गिर जाने के कारण बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 8 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं.
सभी घायलों को कराया गया भर्ती
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्नीशमन की गाड़ी रेस्क्यू के लिए पहुंची. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं उड्डयन मंत्री( एवीएशन मंत्री) ने घटना पर दुख जताया.
मुआवजा राशि का किया ऐलान
इस घटना की सूचना उड्डयन मंत्री को मिलने के बाद इस हादसे को लेकर मुआवजा राशि का बड़ा ऐलान किया है. हादसे का शिकार हुआ मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को 3 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.