उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक गर्ल्स हॉस्टल में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण हॉस्टल में काफी हड़कंप मच गया. आगजनी की ये घटना नॉलेज पार्क के पास अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में घटी है. हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते पूरे हॉस्टल में धुआं फैल गया.
फायरब्रिगेड को दी गई सूचना
जैसे ही आगजनी की घटना सामने आई वैसे ही पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया. इस सूचना के बाद टीमें मौके पर पहुंची. बताया गया कि आग लगने के कारण कई छात्राएं घबरा गईं थी और बाहर निकलने के लिए तेज चिल्लाने लगी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
इस फ्लोर पर लगी आग
आपको बता दें कि हॉस्टल के पांचवी मंजिल थी जिसपर आग लही. धुआं काफी तेजी से फैलने लगा और पूरे हॉस्टल में फैल गया. जिस समय आग लगी उस समय 160 छात्राएं हॉस्टल में ही मौजूद थी. आग लगने के कारण सभी हॉस्टल के अंदर फंसी रही. यहां तक की दो छात्राओं ने घबराहट में आखर नीचे की ओर छलांग लगा डाली. इस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई है. राहत बचाव टीम ने उन्हें त्वरित अस्पताल में भर्ती करवाया है.
हालांकि फायरब्रिगेड वने आग पर काबू पा लिया. संबंधित अधिकारी ने जानकारी दी औऱ कहा कि AC का कंप्रेसर फटा था. पूरे हॉस्टल में धुआं भर जाने के कारण फायरब्रिगेड की टीम को भी अंदर जाने में दिक्कत हो ही थी. दूसरा रास्ता उन्होंने सीढ़ियों का निकाला और छात्राओं को बचाने का कार्य पूरा किया. गनीमत नहीं कि सभी 160 छात्राओं को बाहर निकाल लिया गया.
कैसे लगी भयानक आग?
फिलहाल आग लगने की जानकारी स्पष्ट नहीं है. लेकिन फायरब्रिगेड अधिकारी के अनुसार ये हादासा AC के कंप्रेसर फट जाने से हुआ है. पहले सिर्फ कमरे में धुआं आ रहा था. जिसके कारण छात्राएं घबराईं और उन्होंने कमरे से निकलकर भागना शुरू किया. उतने ही समय में आग लग गई. अफरा-तफरी हुई किसी तरह फायरब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई.