नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) सोमवार को तीन बार डाउन हुआ, जिससे दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस समस्या पर X के मालिक एलन मस्क ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि साइबर अटैक यूक्रेन से हुआ था.
मस्क का दावा: यूक्रेन के IP एड्रेस से हुआ हमला
मस्क ने फॉक्स न्यूज के लैरी कुडलो से बातचीत में कहा, "हमें पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन X सिस्टम पर बड़े पैमाने पर साइबर अटैक किए गए, जो मुख्य रूप से यूक्रेन से उत्पन्न IP एड्रेस से आए थे. यह संभव है कि इसमें किसी बड़े समूह या किसी देश की संलिप्तता हो."
X सोमवार को तीन बार हुआ डाउन
सोमवार को X प्लेटफॉर्म तीन बार ठप हुआ:
पहला आउटेज: दोपहर 3:30 बजे से आधे घंटे तक.
दूसरा आउटेज: शाम 7 बजे से 8 बजे तक.
तीसरा आउटेज: रात 8:30 बजे से 10:30 बजे तक.
भारतीय समयानुसार रात 10:55 बजे मस्क ने X पर पोस्ट किया, "हम पर बड़े पैमाने पर साइबर अटैक हुआ है. आमतौर पर हमें रोज़ अटैक झेलने पड़ते हैं, लेकिन इस बार कई स्रोतों से अत्यधिक हमले किए गए हैं."
यूजर्स को हुई दिक्कतें
डाउनडिटेक्टर के अनुसार:
पिछले आउटेज के मामले
26 अप्रैल 2024: दोपहर 1:15 बजे X डाउन हुआ. 145 यूजर्स ने रिपोर्ट की कि उन्हें प्लेटफॉर्म एक्सेस करने में परेशानी हो रही है.
21 दिसंबर 2023: भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को सुबह 11 बजे से X एक्सेस करने में दिक्कत हुई. स्क्रीन पर "वेलकम टू X" का मैसेज दिख रहा था.
X के करोड़ों एक्टिव यूजर्स
स्टैटिस्टा के मुताबिक, X के दुनियाभर में 61.1 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. इनमें:
एलन मस्क और X की कहानी
27 अक्टूबर 2022: इलॉन मस्क ने ट्विटर (अब X) को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा.
पहला बड़ा फैसला: CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गड्डे और सीन एडगेट को बर्खास्त किया.
5 जून 2023: लिंडा याकारिनो X की नई CEO बनीं. इससे पहले वह NBC यूनिवर्सल में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरमैन थीं.
X पर साइबर अटैक: क्या आगे होगा?
मस्क के दावे के बाद अब यह सवाल उठता है कि क्या X इस हमले के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए कोई आधिकारिक जांच करेगा? क्या यूक्रेन सरकार इस पर कोई प्रतिक्रिया देगी?
X के लिए यह एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि साइबर हमलों का बढ़ता खतरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता को प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें- ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम जारी, कोहली समेत भारत के 5 प्लेयर शामिल, रोहित को नहीं मिली जगह