डोनाल्ड ट्रंप ने जिनपिंग पर किया एक और बड़ा प्रहार, अब फोड़ा 145% टैरिफ का बम; क्या चाहता है अमेरिका?

    अमेरिका और चीन के बीच चल रहा टैरिफ वॉर एक बार फिर चर्चा में है. अमेरिका ने चीन से आने वाले कुछ सामान पर टैरिफ (आयात कर) को अब 145 फीसदी तक बढ़ा दिया है.

    Donald Trump made another big attack on Jinping 145 per cent tariff America
    ट्रंप- जिनपिंग | Photo: ANI

    अमेरिका और चीन के बीच चल रहा टैरिफ वॉर एक बार फिर चर्चा में है. अमेरिका ने चीन से आने वाले कुछ सामान पर टैरिफ (आयात कर) को अब 145 फीसदी तक बढ़ा दिया है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने CNBC को बताया कि यह फैसला अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आदेश के तहत लिया गया है.

    पहले चीन से आने वाले सामान पर 84% टैक्स था, जिसे अब बढ़ाकर 125% कर दिया गया है. इसके अलावा, फेंटानाइल (एक खतरनाक ड्रग) से जुड़ी चीजों पर पहले से ही 20% अतिरिक्त टैक्स लगाया गया था. इस तरह कुछ सामान पर कुल मिलाकर अब 145% तक का भारी टैक्स लग चुका है.

    इसका असर क्या होगा?

    • चीनी कंपनियों को नुकसान: अब उनका सामान अमेरिका में बहुत महंगा बिकेगा.
    • अमेरिकी कंपनियों को फायदा: उन्हें घरेलू बाजार में चीनी प्रोडक्ट्स से कम मुकाबला करना पड़ेगा.
    • भारत जैसे देशों को मौका: अमेरिका अब चीन की बजाय दूसरे देशों से सामान मंगाने की कोशिश कर सकता है, जिससे भारत को निर्यात बढ़ाने का अवसर मिलेगा.

    भारत को 90 दिन की राहत

    9 अप्रैल को ट्रंप ने ऐलान किया कि भारत समेत कई देशों पर लगने वाला टैरिफ 90 दिनों के लिए रोका जाएगा. हालांकि, ये राहत चीन, हांगकांग और मकाऊ पर लागू नहीं होगी. इस दौरान भारत जैसे देशों पर सिर्फ 10% का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा.

    ट्रंप का कहना है कि जिन देशों ने अमेरिका से बातचीत की और पलटवार नहीं किया, उन्हें राहत दी जा रही है. माना जा रहा है कि भारत इन 90 दिनों में अमेरिका से बातचीत कर स्थायी राहत भी हासिल कर सकता है.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Mausam 11 April 2025 : उत्तर भारत के कई राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी से राहत, आज कैसा रहेगा मौसम?