शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दे दी चुनौती, बोले- 'पनामा नहर हम वापस ले रहे'

    शपथ के बाद अपने पहले स्पीच में ही ट्रंप का आक्रामक रूप नजर आया.

    Donald Trump challenged China said We are taking back the Panama Canal
    डोनाल्ड ट्रंप | Photo: ANI

    वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. शपथ के बाद अपने पहले स्पीच में ही ट्रंप का आक्रामक रूप नजर आया. उन्होंने मैक्सिको और चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

    मैक्सिको को लेकर क्या बोले ट्रंप?

    डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको को लेकर कहा कि मैं आज ही दक्षिणी बॉर्डर पर इमरजेंसी घोषित कर रहा हूं. मैं दक्षिणी बॉर्डर पर सेना भेजूंगा और आज ही इस पॉलिसी को लागू किया जाएगा- 'जो लोग मैक्सिको के हैं, वो वहीं रहें.' हम अपनी फौज को डायरेक्ट ऑर्डर देंगे कि बॉर्डर से इस पार आने वाले क्रिमिनल्स का खात्मा किया जाए.

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में ये भी कहा कि हम जल्द ही मैक्सिको का नाम गल्फ ऑफ मैक्सिको से बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका रखेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने पनामा नहर को लेकर चीन पर भी निशाना साधा.

    चीन को लेकर क्या बोले ट्रंप?

    ट्रंप ने पनामा नहर पर बात करते हुए कहा कि अमेरिका ने पनामा नहर में सबसे ज्यादा पैसा लगाया है. उसे पनामा को देना सबसे बड़ी बेवकूफी थी. आज चीन पनामा नहर पर अपना राज चलाने की कोशिश करता है, लेकिन हमने पनामा नहर को पनामा को दिया था, चीन को नहीं. हम पनामा नहर को वापस लेकर रहेंगे.

    आपको बता दें कि ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत ही इस लाइन से की थी कि आज से अमेरिका में गोल्डन एज की शुरुआत हो गई है. उन्होंने कहा कि अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण होगा. मैं राष्ट्रपति पद पर इस विश्वास और आशा के साथ लौट रहा हूं कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत में हैं. देश में बदलाव की लहर चल रही है. पूरी दुनिया में सूरज की रोशनी फैल रही है और अमेरिका के पास इस अवसर को पहले से कहीं बेहतर तरीके से भुनाने का मौका है.

    ये भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

    भारत