वाशिंगटन डीसीः अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. इसी के साथ वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. इस दौरान जेडी वेंस ने अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. आपको बता दें कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के साथ ही अमेरिका में नए अध्याय की शुरुआत हो गई है.
कई बड़े ऑर्डर पर साइन करेंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद कम से कम एक दर्जन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें यू.एस.-मैक्सिको बॉर्डर पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा, अपने बॉर्डर की दीवार पर निर्माण फिर से शुरू करने का आदेश देना और संघीय एजेंसियों में विविधता कार्यक्रमों को समाप्त करना शामिल है.
इससे पहले ट्रंप ने कई बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह जो बाइडन द्वारा किए गए "मूर्खतापूर्ण आदेशों" को 24 घंटों के भीतर रद्द कर देंगे. ट्रंप ने यह भी वादा किया है कि वह शपथ लेने के बाद 100 महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.
ट्रंप के समारोह में दिखे ये दिग्गज
इस शपथ ग्रहण समारोह में कई प्रमुख व्यक्तित्व और महान नेताओं ने शिरकत की. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा ने अपने-अपने परिवारों के साथ समारोह में हिस्सा लिया. हालांकि, मिशेल ओबामा ने समारोह में न आने का निर्णय लिया था.
इसके अलावा, कई प्रमुख व्यवसायी और तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज भी इस कार्यक्रम में पहुंचे, जिनमें टेस्ला के CEO एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा (पूर्व में फेसबुक) के CEO मार्क जुकरबर्ग और टिकटॉक के CEO शामिल हैं. इन प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल वैश्विक अर्थव्यवस्था और टेक्नोलॉजी पर महत्वपूर्ण असर डालने वाला हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः 'यूक्रेन संघर्ष के बारे में नई सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार', ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले बोले पुतिन