दिल्ली-यूपी में आज खूब बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि 1 मार्च तक ऐसा ही मौसम जारी रहने की संभावना है.

Delhi-UP today Meteorological Department has issued a rain alert
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

देशभर के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बन्स) का असर महसूस होने लगा है, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है. इस मौसम ने एक बार फिर से ठंड का एहसास दिला दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि 1 मार्च तक ऐसा ही मौसम जारी रहने की संभावना है. 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली सहित 27 फरवरी को कई जिलों में दिनभर मौसम ने करवट ली, लेकिन तेज बारिश की खबर नहीं मिली. हालांकि, आज 28 फरवरी को मौसम विभाग ने बिजली कड़कने और तेज बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. 

उत्तर प्रदेश में 28 फरवरी का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. गुरुवार को कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलता नजर आया. हालांकि तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन 28 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम में और बदलाव हो सकता है. 

आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है. आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद समेत करीब 20 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. 

पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान है. वहीं, पूर्वी यूपी में भी कुछ इलाकों में बारिश के साथ ही गरज-चमक हो सकती है. मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है. 

साथ ही, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है. 

ये भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के ये 5 खिलाड़ी भारत के लिए बन सकते हैं सिरदर्द, क्या रोहित सेना ढूंढ पाएगी तोड़?