नई दिल्ली: दो दिन के बाद एक बार फिर दिल्ली-नोएडा में बारिश ने वापसी कर ली है. हालांकि, बारिश कुछ समय के लिए हो रही है जो फिर से उमस पैदा कर रही है. बारिश के तुरंत बाद धूप आ जा रही है. गुरुवार यानी आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है.
कल कई जगहों पर हुई रिमझिम बारिश
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। वीडियो केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से है। pic.twitter.com/yBssMwS9pb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
बुधवार यानी कल दिन में तो धूप थी. लेकिन फिर एक दम से बादल छाने लगे और फिर बुंदा-बांदी शुरू हो गई. दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं कुथ लोग बारिश का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. हवा में नमी का लेवल 61 से 98 प्रतिशत तक रहा.
आज और कल भी बारिश का अलर्ट
सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक राजधानी (सफदरजंग) में 10.1 एमएम, पालम में 25.4 एमएम, लोदी रोड में 5 एमएम, रिज में 3.9 एमएम और मयूर विहार में दो एमएम बारिश हुई. मौसम के अनुसार, गुरुवार यानी आज बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. 12 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है. मध्यम बारिश हो सकती है.
छह दिन बाद प्रदूषण हुआ नार्मल
छह दिन बाद राजधानी का प्रदूषण संतोषजनक लेवल से बढ़कर सामान्य लेवल पर पहुंच गया. आज भी प्रदूषण सामान्य स्तर पर रहेगा. इसके बाद अगले दो दिन प्रदूषण संतोषजनक स्तर पर ही रहने की संभावना है.
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया, रूस की यात्रा संपन्न कर भारत के लिए हुए रवाना