दिल्ली में आयोजित बाइक रैली में बोलीं सीएम रेखा गुप्ता, 'महिलाओं को...डर के आगे जीत है'

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि महिलाओं को डर के साये में नहीं रहना चाहिए. रविवार (9 मार्च) को एक कार्यक्रम में पहुंची सीएम गुप्ता ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और पैरालिंपियन सहित सात महिलाओं को सम्मानित किया. इस दौरान दोनों ने ही महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया.

दिल्ली में आयोजित बाइक रैली में बोलीं सीएम रेखा गुप्ता, 'महिलाओं को...डर के आगे जीत है'
Image Source: CM Rekha Gupta

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि महिलाओं को डर के साये में नहीं रहना चाहिए. रविवार (9 मार्च) को एक कार्यक्रम में पहुंची सीएम गुप्ता ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और पैरालिंपियन सहित सात महिलाओं को सम्मानित किया. इस दौरान दोनों ने ही महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया. कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना भी मौजूद थे.

महिला बाइक रैली का आयोजन

एक अखबार की तरफ से आयोजित महिला बाइक रैली को सीएम और उपराज्यपाल ने झंडी दिखाकर शुरू किया. यह कार्यक्रम कॉनॉट प्लेस में आयोजित किया गया था, जहां मुख्यमंत्री ने महिला बाइक चालकों की जमकर तारीफ की और उन्हें सशक्तिकरण का प्रतीक बताया. सीएम गुप्ता ने कहा कि इन बाइक चालकों ने उन लोगों को गलत साबित कर दिया है जो यह मानते हैं कि महिलाएं कुछ नहीं कर सकतीं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को डर में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि डर के आगे जीत है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब वह कॉलेज में थीं, तो स्कूटर चलाया करती थीं.

'सड़कों पर आत्मनिर्भरता और जोश की नई लहर'

सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "दिल्ली की सड़कों पर आत्मनिर्भरता और जोश की नई लहर!" इसके आगे उन्होंने कहा, "उपराज्यपाल वी के सक्सेना के साथ ऑल वीमेन बाइक रैली में शामिल होकर राजधानी की जिंदादिली, ऊर्जा और आत्मविश्वास को करीब से महसूस किया. ऐसे उत्साहपूर्ण आयोजन न केवल उमंग और सकारात्मकता को बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता और प्रगति की दिशा में भी मजबूत कदम साबित होते हैं." उन्होंने यह भी कहा कि दिल्लीवासियों के जोश और उत्साह ने इस आयोजन को और खास बना दिया.

यह भी पढ़े: 39 डिग्री पार पहुंचा इस राज्य का पारा, भीषण गर्मी से हाल-बेहाल; जानिए होली में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

'बाइक रैली महिलाओं के साहस का प्रदर्शन'

इस मौके पर उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा कि बाइक रैली महिलाओं के साहस का प्रदर्शन है. उन्होंने कहा कि भारत में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, और कुछ क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों से भी आगे निकल रही हैं. उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से कहीं ज्यादा थी.