चीन ने ताइवान में बढ़ाई मिलिट्री एक्टिविटी, क्या युद्ध होना तय है?

    चीन ने ताइवान में अपनी मिलिट्री एक्टिविटी बढ़ा दी है. वहीं, ताइवान भी चीन के हमले के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है.

    China increases military activity in Taiwan Strait
    चीन ने ताइवान में बढ़ाई मिलिट्री एक्टिविटी | X/@MoNDefense

    China-Taiwan: ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने कहा कि सुबह 6 बजे तक ताइवान के आसपास 47 चीनी सैन्य विमान, 12 नौसैनिक जहाज और नौ आधिकारिक जहाजों का पता चला. 

    ताइवान के एमएनडी के अनुसार, 47 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) विमानों में से 16 विमान ताइवान स्ट्रेट की मध्य रेखा को पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में प्रवेश कर गए. चीन की कार्रवाई के जवाब में ताइवान ने विमान और नौसैनिक जहाज भेजे और बीजिंग की गतिविधि पर नजर रखने के लिए तटीय-आधारित मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिए. 

    ताइवान ने एक्स पर किया पोस्ट

    एक्स पर एक पोस्ट में एमएनडी ने कहा, "ताइवान के आसपास 47 पीएलए विमान, 12 पीएलएएन जहाज और 9 आधिकारिक जहाजों का पता आज सुबह 6 बजे (यूटीसी 8) तक चला. 16 विमान मध्य रेखा को पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी एडीआईजेड में प्रवेश कर गए. हमने स्थिति पर नजर रखी है और उसके अनुसार प्रतिक्रिया दी है." 

    यह घटना ताइवान के आसपास चीन द्वारा हाल ही में किए गए युद्धाभ्यास के पैटर्न के बाद हुई है, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता पर चिंता बढ़ गई है. एमएनडी ने सोमवार को कहा कि चीनी विमानों ने झेजियांग और फुजियान के पूर्व में सात आरक्षित हवाई क्षेत्र निर्धारित किए हैं. 

    PLA ने 7 आरक्षित हवाई क्षेत्र निर्धारित किए

    ताइवान ने कहा, "पीएलए ने झेजियांग और फुजियान के पूर्व में 7 आरक्षित हवाई क्षेत्र निर्धारित किए हैं. आरओसी सशस्त्र बलों ने ताइवान और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले तटरक्षक जहाजों के साथ-साथ पीएलए पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी थिएटर कमांड नौसैनिक संरचनाओं की पहचान की है. आरओसी सशस्त्र बलों ने युद्ध तत्परता अभ्यास शुरू कर दिया है और स्थिति की निगरानी करेंगे और उसके अनुसार प्रतिक्रिया देंगे."

    आपको बता दें कि 1949 से ताइवान स्वतंत्र रूप से शासित है. हालांकि, चीन ताइवान को अपने क्षेत्र का हिस्सा मानता है और अगर आवश्यक हो तो बलपूर्वक पुनः एकीकरण पर जोर देता है. ताइवान की सेना ने सोमवार को युद्ध-तैयारी अभ्यास शुरू किया, जिसके बाद ऐसी रिपोर्टें आईं कि चीनी युद्धपोत और तट रक्षक जहाज विस्तारित मिशन के लिए ताइवान और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं. पीएलए की गतिविधियों के जवाब में एमएनडी ने पूरे द्वीप में रणनीतिक स्थानों पर युद्ध-तैयारी अभ्यास शुरू किया है और उचित जवाबी कार्रवाई को लागू करने के लिए तटरक्षक प्रशासन के साथ निकट समन्वय कर रहा है.

    ये भी पढ़ेंः भूल-भूलैया के बाद अक्षय कुमार की एक और हॉरर-कॉमेडी, 'भूत बंगला' की रिलीज डेट का ऐलान

    भारत