नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' की रिलीज की तारीख का खुलासा कर दिया है. यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी.
एक्टर ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमांचक खबर साझा की, जिसने पहले ही प्रशंसकों के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अक्षय कुमार ने लिखा, "अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने के लिए बेहद उत्साहित हूं क्योंकि हम आज अपनी हॉरर कॉमेडी #BhoothBangla की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए."
अक्षय के जन्मदिन के बाद हुआ था फिल्म का ऐलान
सितंबर 2024 में अक्षय के जन्मदिन के बाद पहली बार अक्षय ने अपने फैंस को इस फिल्म के बारे में बताया था. अपने 57वें जन्मदिन पर एक्टर ने 'भूत बंगला' की एक झलक शेयर की थी, जिसमें 14 वर्षों में पहली बार प्रियदर्शन के साथ सहयोग करने को लेकर अपनी बेसब्री भी बताई थी.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल भूत बंगला के पहले लुक के साथ जश्न मना रहा हूं! मैं 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. इस अविश्वसनीय यात्रा को आप सभी के साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकता. जादू के लिए बने रहें!"
प्रियदर्शन के साथ कई कॉमेडी फिल्म्स कर चुके हैं अक्षय
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने पहले कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भागम भाग' और 'भूल भुलैया' जैसी प्रतिष्ठित कॉमेडी शामिल हैं.
अक्षय के फैंस अब बेसब्री से इस नई फिल्म के हॉरर और कॉमेडी के अनूठे मिश्रण का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले एकता आर कपूर द्वारा किया जा रहा है. हालांकि रिलीज में अभी दो साल से अधिक का समय है, लेकिन प्रशंसक इस रोमांचक और प्रफुल्लित करने वाले सिनेमाई सफर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 'हम शीघ्र युद्धविराम और सभी बंधकों की रिहाई का आह्वान करते हैं', भारत-बहरीन बैठक में बोले एस जयशंकर