गर्मियों की छूट्टियां मनाने के लिए लोग अक्सर पहाड़ों वाली जगहों पर पसंद करते हैं. कुछ लोग चारधाम यात्रा का भी प्लान बना लेते हैं. इस समय चारधाम यात्रा जारी है. ऐसे में लोग उत्तराखंड पहुंचने का प्लान जरूर बना रहे हैं. अगर तीर्थयात्रा पर जाने का आपका भी प्लान है तो ये जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. दरअसल सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है.
सरकार ने जारी की एडवाइजरी
जानकारी के अनुसार सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के अनुसार यात्रा शुरू करने से पहले आपको मेडिकल टेस्ट करवाने को कहा जाने वाला है. साथ ही यात्रा से पहले पैदल चलना, एकसरसाइज करना, हर्ट संबंधित एक्सरसाइज करने को भी कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकी हर साल चारधाम की यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण ही कई लोगों की मौत हो जाती है.
ऐसा रहा कुछ पिछले साल का आंकड़ा
आपको बता दें कि पिछले साल ऊंचाई पर जाने के कारण बीमारी जैसे ऑक्सीजन की कमी और हार्टअटैक जैसी समस्याओं में इजाफा देखा है. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल की यात्रा के दौरान 246 की मौत हुई थी. उससे पूर्व यानी साल 2023 में 242 यात्रियों की मौत हुई थी. इस कारण इसपर रोक लगाने के लिए सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. बता दें कि सरकार ने 12 भाषाओं में इन एडवाइजरी को जारी किया है. जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है उन्हें साथ में दवाईयां रखने की सलाह दी गई है.
श्रद्धालुओं को दिए गए निर्देश
जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं को पर्याप्त पानी, संतुलित आहार और हल्के गर्म पीने के पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं तीर्थयात्रियों से जरूरत पड़ने पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने को कहा गया है. तीर्थयात्री यात्रा के दौरान केंद्रो और चौकियों का लाभ उठाने के लिए कहा गया है. ऐसा देखा गया है कि कई बार भारी बारिश के कारण भी लोगों की तबियत पर असर पड़ता है. जिसके कारण तुरंत मेडिकल चेकअप की जरूरत पड़ती है.