BB OTT3: अरमान मलिक के इविक्शन पर पायल मलिक ने दी प्रतिक्रिया,कहा- 'उस घर में रहना ही नहीं चाहिए था'

    BB OTT3: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से अपने पति अरमान मलिक के बाहर होने पर पायल मलिक ने दी प्रतिक्रिया. अरमान मलिक को ग्रैंड फिनाले से पहले ही बाहर कर दिया गया था.

    BB OTT3: अरमान मलिक के इविक्शन पर पायल मलिक ने दी प्रतिक्रिया,कहा- 'उस घर में रहना ही नहीं चाहिए था'
    Bigg Boss OTT 3 | internet

    BB OTT3 : अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में दाखिल हुए और इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक रहे. ग्रैंड फिनाले से दो दिन पहले उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. अब, उनकी पहली पत्नी पायल मलिक, जो पहले हफ्ते में ही घर से बाहर हो गई थीं, ने अपने पति के एलिमिनेशन पर प्रतिक्रिया दी है।

    पायल मलिक ने पति के एलिमिनेशन पर जाहिर की खुशी

    अपने लेटेस्ट व्लॉग में पायल मलिक ने अपने पति के एलिमिनेशन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने नेटिज़न्स से अनुरोध किया कि वे अब उनके परिवार के खिलाफ नफरत फैलाना बंद करें. उनके शब्दों में, "मैं तो बहुत खुश हूँ अरमान जी बाहर आ गए और आप लोग भी बहुत खुश होंगे और शायद आज मिठाई भी बाँटेंगे."

    उन्होंने अपने बयान को सही ठहराते हुए कहा, “पर मैं खुश हूं कि इतनी नफरत के बाद उस इंसान को उस घर में रहना ही नहीं चाहिए था. सही हुआ वो निकल गए और वो निकले किस वजह से? आपलोग ने प्रार्थना की होगी. अब तो आपको ख़ुशी मिल जाएगी, आप नफरत फेलाना बंद कर दो.

    बिग बॉस के घर में जाते ही मलिक परिवार को मिली नफरत

    बता दें कि बिग बॉस के घर में कदम रखने के बाद से ही मलिक परिवार को काफी नफरत का सामना करना पड़ रहा है. दर्शकों ने अरमान को उनकी दो शादियों के लिए ट्रोल किया और पायल के प्रति उनकी वफादारी पर सवाल उठाए. हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कृतिका को उनके रिश्ते के बारे में सवालों के बाद रोते हुए देखा गया.

    2 अगस्त को होगा फिनाले

     इस बीच, बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होगा। फिलहाल, अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक, नैज़ी, रणवीर शौरी, सना मकबूल और साई केतन राव अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के घर के अंदर हैं. फिनाले से पहले हुए ताजा एलिमिनेशन में अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को घर से बेघर कर दिया गया है.

    यह भी पढ़े :   वरुण धवन, सामंथा रुथ प्रभु की 'सिटाडेल: हनी बनी' का टीजर और रिलीज डेट जारी, जानें

    भारत