नई दिल्लीः इन दिनों सोनी टेलीविजन पर एक बार फिर से बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रहे हैं. हालहीं में शो में उनके साथ डॉ राघवेंद्र नजर आए. बता दें डॉ राघवेंद्र पेशे स एक संस्कृत के प्रोफेसर और एक बाइकर हैं. डॉ भी और बाइकर भी? जी हां यह सुनकर ना केवल आप हैरान हुए खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान हुए, उन्होंने कहा कि यह देखकर मैं मान ही नहीं सकता कि आप प्रोफेसर है. वहीं इसी दौरान उन्होंने बाइक न चलाने को लेकर अपनी पसंद का जिक्र किया है.
बाइक चलाने से डरते हैं अमिताभ बच्चन
आपने मुकदर का सिकंदर गाना तो जरूर सुना होगा. इस गाने में अमिताभ बच्चन बड़ी ही शानदार बाइक राइड करते हैं. इस गाने का जिक्र शो पर भी हुआ. डॉ राघवेंद्र ने कहा कि आप मुकद्दर का सिकन्दर में कितनी अच्छी बाइक चला रहे थे. इसके बाद अमिताभ बच्चन से अपने डर के बारे में उन्होंने एक किस्सा सुनाया.
मुझे बाइक पसंद नहीं है
इस बात के बाद अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि हम एक्टर्स हैं. जब कैमरा शुरू होता है तो ऑन कैमरा हमें ऐसा दिखाना ही पड़ता है, कि हम बाइक चलाना जानते हैं. लेकिन उस समय मैं बहुत ही डरा हुआ था. बिग-बी ने कहा इस बाइक राइड के साथ-साथ मुझे तो उस समय गाना भी गाना था और हैंडल को बाइक से नहीं हटाना था. लोगों को लगता है कि मैं एक बहुत अच्छा बाइकर हूं. लेकिन मुझे बाइक पसंद नहीं है. मुझे बहुत डर रहता है कि मैं गिर जाउंगा मेरा एक्सीडेंट हो जाएगा.
यह भी पढ़े: 'स्त्री 2' की सफलता केवल फिल्म की नहीं, मेनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा की भी है', करण जौहर ने जताई खुशी