ममता बनर्जी के INDIA अलायंस का सूपड़ा साफ हो चुका है, बंगाल में TMC पर अमित शाह ने साधा निशाना

    Amit Shah Paschim Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है. गृह मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी के इंडिया अलायंस का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो चुका है. इस बार पीएम मोदी की सरकार बनने जा रही है.

    ममता बनर्जी के INDIA अलायंस का सूपड़ा साफ हो चुका है, बंगाल में TMC पर अमित शाह ने साधा निशाना
    बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह ने की जनसभा, टीएमसी पर साधा निशानाः फोटो- बीजेपी ट्विटक हैंडल

    Amit Shah Paschim Bengal Visit:

    पश्चिम बंगाल/कांथीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बंगाल स्थित कांथी में जनसभा कार्यक्रम को संबोधित किया. इसी जनसभा में अमित शाह ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी  पर भी जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर के न्योते को ममता दीदी ने इसलिए स्वीकार नहीं किया क्योंकी वह वोटबैंक से डरती हैं.

    पश्चिम बंगाल में TMC पर बरसे अमित शाह

    गृह मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ममता दीदी को भी दिया गया था. लेकिन वह प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गई. अमित शाह ने इसका कारण भी बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकी वह अपने वोटबैंक से डरती हैं.

    प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ममता दीदी को भी दिया गया था।

    लेकिन वो प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या नहीं गई।

    वो इसलिए नहीं गई, क्योंकि वो अपने वोटबैंक से डरती हैं।

    - श्री @AmitShah pic.twitter.com/qanRd98fzK

    — BJP (@BJP4India) May 22, 2024

    TMC का सूपड़ा होगा साफ

    देशभर में 5 चरण के मतदान संपन्न हुए हैं. इन चरणों को देखते हुए पक्ष से लेकर विपक्ष अपनी-अपीन जीत का दावा ठोक रही हैं. वहीं गृह मंत्री ने भी इस चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि इन 5 चरणों में मोदी जी 310 सीट पार कर गाए हैं. साथ ही ममता दीदी के इंडिया अलायंस का सूपड़ा भी साफ हो गया है. गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल में भी 30 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं.

    राम मंदिर को रोक कर बैठे थे

    सभा में अमित शाह ने विपक्ष की कांग्रेस और बंगाल की टीएमसी पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 70 सालों से कांग्रेस और टीएमसी पार्टी मंदिर के कार्यों को रोक कर बैठे थे. उन्होंने जनता से कहा कि आप लोगों ने पीएम मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो 5 साल में ही केस भी जीता, भूमीपूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी.

    ममता बनर्जी ने रोकी पीएम मोदी की योजनाए

    गृह मंत्री ने ममता बनर्जी पर पीएम मोदी की योजनाओं को रोक कर बैठने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि PM Awas yojna के तहत बिहार में 87 लाख पक्के मकान बनें, लेकिन बंगाल में सिर्फ और सिर्फ 38 लाख पक्के मकान बन पाए. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से बिहार के 96 प्रतिशत घरों में पानी पहुंचा, जबकि बंगाल में सिर्फ 39% घरों तक पानी पहुंचा.

    यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    भारत