मालदीव की संसद में जमकर चले लात-घूंसे, सांसद का पैर खींचा...गर्दन पर रखा घुटना; खूब मचा हंगामा

    मालदीव की संसद में जमकर चले लात-घूंसे, सांसद का पैर खींचा...गर्दन पर रखा घुटना; खूब मचा हंगामा

    नई दिल्ली, भारत 24 डिजिटल डेस्क: संसद के अंदर नोक-झोंक और बहस तो अक्सर देखी जाती है. लेकिन मालदीव की संसद में जो हुआ उसने सब को काफी हैरान कर दिया है. वहां संसद में स्पेशल सेशन के दौरान न सिर्फ लात-घूंसे चले, बल्कि सांसदों ने एक-दूसरे को उठाकर जमीन पर भी पटक दिया. इस घटना का वीडियो (Maldives Parliament Viral Video) पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक सांसद दूसरे का पैर पकड़कर खींच रहा है.

    सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच लड़ाई

    दरअसल,  राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की कैबिनेट की मंजूरी के लिए स्पेशल सेशन बुलाया गया था, जिसे लेकर वोटिंग होनी थी. लेकिन पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) के समर्थक सांसद पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के नेतृत्व वाली मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के विरोध में उतर आए. विपक्षी दल ने कहा कि वह चार मंत्रियों की मंजूरी रोक देगी. फिर सत्ताधारी दल इसके विरोध में उतर गया और हाथापाई होने लगी. 

    इन दो सांसदों के बीच हुई हाथापाई

    एमडीपी सांसद ईसा और पीएनसी सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम (Abdullah Shaheem Abdul Hakeem) के बीच हाथापाई हुई. शहीम अब्दुल ने ईसा का पैर पकड़ लिया, जिससे वे नीचे गिए गए. इसके बाद ईसा ने शहीम की गर्दन पर लात मारी और उनके बाल खींचे. इस घटना के बाद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. प्रदर्शनकारियों ने संसद के अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की है.