दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा- राज्य में पानी की कमी बरकरार, सावधानी से इस्तेमाल करें

    मंत्री ने कहा- दिल्ली में पानी का प्रोडक्शन 70 एमजीडी कम हो गया है. पहले यह 1005 एमजीडी था, अब यह घटकर 932 एमजीडी रह गया है.

    दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा- राज्य में पानी की कमी बरकरार, सावधानी से इस्तेमाल करें
    दिल्ली की जल मंत्री आतिशी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान | Photo- @AamAadmiParty के हैंडल से.

    नई दिल्ली : दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण दिल्ली में पानी की कमी बनी हुई है. उन्होंने लोगों से उपलब्ध पानी का सावधानी से इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही.

    आतिशी ने कहा, "भीषण गर्मी के कारण दिल्ली में पानी की कमी बनी हुई है. दिल्ली को पानी की आपूर्ति कम हो रही है. वजीराबाद तालाब में पानी लगभग खत्म हो गया है. मुनक नहर, जिसे दो अन्य नहरों से पानी मिलता है, में भी पानी की कमी है. दिल्ली में पानी का प्रोडक्शन 70 एमजीडी कम हो गया है. पहले यह 1005 एमजीडी था, अब यह घटकर 932 एमजीडी रह गया है. मुनक नहर से पानी मिलने वाले सभी 7 जल उपचार संयंत्र कम पानी दे रहे हैं."

    यह भी पढे़ं : महाविकास अघाड़ी का ऐलान- मिलकर लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव, विपक्ष से पूछा- उनका CM चेहरा कौन

    कहा- कई इलाकों में इमर्जेंसी ट्यूबवेल बनाए गए हैं

    उन्होंने कहा कि कई इलाकों, खासकर पश्चिमी दिल्ली में आपातकालीन ट्यूबवेल बनाए गए हैं.

    उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली के कई इलाकों में आपातकालीन ट्यूबवेल बनाए गए हैं और उन्हें पानी की आपूर्ति से जोड़ा गया है. खास तौर पर बवाना, द्वारका और नांगलोई (पश्चिमी दिल्ली) में. आपातकालीन स्थिति के लिए बोरवेल को अंडरग्राउंड सर्विस रिजर्वायर (यूजीआर) से जोड़ा गया है, ताकि भूमिगत रिजर्वायर को बोरवेल से जोड़ा जा सके."

    उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड टैंकरों के जरिए करीब 10 एमजीडी पानी की आपूर्ति कर रहा है.

    "दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के टैंकर एक दिन में 10,000 चक्कर लगा रहे हैं. डीजेबी टैंकरों के जरिए करीब 10 एमजीडी पानी की आपूर्ति कर रहा है. हमने डीजेबी से कहा है कि जहां भी जरूरत हो, वहां अतिरिक्त टैंकर मुहैया कराएं और जहां टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां आकलन करें. पानी के टैंकरों के निर्धारित स्थान भी बढ़ाए जा रहे हैं. पानी की कमी वाले नए इलाके सामने आ रहे हैं."

    मंत्री ने कहा- हिमाचल प्रदेश पानी देने को तैयार

    उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है, लेकिन ऊपरी यमुना नदी बोर्ड ने राज्य से कुछ और कलकुलेशंस मांगे हैं. आतिशी ने आगे कहा, "कल अपर यमुना रिवर बोर्ड की बैठक में हिमाचल प्रदेश ने दोहराया है कि वह दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है. हिमाचल प्रदेश ने स्पष्ट किया है कि अपर यमुना के अपने हिस्से के पानी में से उसके पास 130 क्यूसेक अतिरिक्त पानी है. हिमाचल प्रदेश पानी देने के लिए तैयार है, लेकिन अपर यमुना रिवर बोर्ड ने राज्य से कुछ और कलकुलेशंस मांगे हैं."

    उन्होंने आगे कहा कि उनकी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू से बातचीत हुई है और उन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है.

    "सीएम सुखविंदर सुखू ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. चूंकि ऊपरी यमुना रिवर बोर्ड को कलकुलेशंस का आकलन करने में कुछ समय लग सकता है, इसलिए दिल्ली ने हरियाणा से मानवीय अपील की है, जिसमें राज्य से दिल्ली के लिए कुछ अतिरिक्त पानी छोड़ने का आग्रह किया गया है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों से भी बात की है और पूरी संभावना है कि दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ जाएगा और हरियाणा के अधिकारियों से मुलाकात करेगा. मैं दिल्ली के लोगों से भी आग्रह करती हूं कि वे उपलब्ध पानी का सोच-समझकर और सावधानी से इस्तेमाल करें."

    यह भी पढे़ं : जाने-माने खेल पत्रकार हरपाल सिंह बेदी का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत ने जताया दुख

    भारत