नई दिल्ली: वरिष्ठ खेल पत्रकार हरपाल सिंह बेदी, जिन्होंने चार दशक से अधिक समय के करियर में भारतीय खेलों के कई उतार-चढ़ावों को कवर किया, 2012 में राष्ट्रीय ओलंपिक दल के प्रेस अताशे के रूप में कार्य किया और अपनी अनोखी बुद्धि और गर्मजोशी से मीडिया में चहेते बने रहे, का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
वे 72 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी रेवती और बेटी पल्लवी हैं.
यह भी पढे़ं : महाविकास अघाड़ी का ऐलान- मिलकर लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव, विपक्ष से पूछा- उनका CM चेहरा कौन
खेल पत्रकारिता में थे बड़े नाम
यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के पूर्व खेल संपादक भारतीय खेल पत्रकारिता में सबसे बड़े व्यक्तियों में से एक थे और पिछले कुछ वर्षों से स्टेट्समैन अखबार के सलाहकार संपादक के रूप में काम कर रहे थे.
https://x.com/DrSJaishankar/status/1801889751525691489
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है, "जेएनयू के प्रथम पीढ़ी के छात्रों के लिए यह विशेष रूप से दुखद दिन है. हमारे समय के महान व्यक्ति हरपाल सिंह बेदी का आज सुबह निधन हो गया. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति."
हॉकी इंडिया ने भी अपना दुख जाहिर किया है. अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, "हॉकी जगत अनुभवी खेल पत्रकार हरपाल सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त करता है. हॉकी इंडिया में हम इस खबर से बेहद दुखी हैं. खेल के प्रति उनका जुनून और सूझ-बूझ भरी रिपोर्टिंग उनके लिए एक अपूरणीय कमी छोड़ जाएगी. उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं."
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने जताया शोक
हम वरिष्ठ पत्रकार और @uniindianews के पूर्व खेल संपादक हरपाल सिंह बेदी के निधन से स्तब्ध और निराश हैं. वे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में नियमित आने वालों में से थे. ईश्वर उनके परिवार और मित्रों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
यह भी पढे़ं : 'NDA सरकार कभी भी गिर सकती है'- खरगे के इस बयान को केसी त्यागी ने बताया अराजता पैदा करने वाला