महाविकास अघाड़ी का ऐलान- मिलकर लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव, विपक्ष से पूछा- उनका CM चेहरा कौन

    उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई संविधान बचाने की थी. महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें (बीजेपी) आइना दिखा दिया है.

    महाविकास अघाड़ी का ऐलान- मिलकर लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव, विपक्ष से पूछा- उनका CM चेहरा कौन
    मु्ंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाएं से उद्धव ठाकरे, बीच में शरद पवार और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण | Photo-@ShivSenaUBT_ हैंडल से

    नई दिल्ली/मुम्बई : महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने शनिवार को मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान गठबंधन दल के सभी प्रमुख नेताओं ने विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का ऐलान किया गया है. इस गठबंधन में प्रमुख दल कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) है.

    इस दौरान उद्धव ठाकरे, शरद पवार, आदित्य ठाकरे, कांग्रेस की तरफ से पृथ्वीराज चव्हाण मौजूद थे. शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता और नेता संजय राउत भी मौजूद रहे.

    यह भी पढे़ं : 'NDA सरकार कभी भी गिर सकती है'- खरगे के इस बयान को केसी त्यागी ने बताया अराजता पैदा करने वाला

    पवार ने कसा तंज- पीएम मोदी का धन्यवाद करना मेरा कर्तव्य

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी (शरद चंद्र) के प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा वह उनका धन्यवाद करना अपना कर्तव्य समझते हैं क्योंकि मोदी ने जहां-जहां रैलियां कीं वहां महाविकास अघाड़ी की जीत हुई. आने वाले विधानसभा चुनााव में मोदी की जनसभाएं ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए, ताकि हम स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ें.

    उद्धव ठाकरे ने कहा- ये लड़ाई संविधान बचाने की थी

    वहीं, शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह लड़ाई संविधान बचाने की थी. बीजेपी के खिलाफ कोई नहीं लड़ सकता. यहां की जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया है. हम महाराष्ट्र की जनता के बहुत आभारी हैं. अब मोदी सरकार बदल गई है और एनडीए सरकार हो गई है. यह कितने दिन चलेगी संदिग्ध है. हम मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 

    उद्धव ने मोदी की गारंटी पर उठाया सवाल

    इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी की गारंटी पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा उनके 400 पार के नारे का क्या हुआ?, अच्छे दिन का क्या हुआ, मोदी के वादे कहां गये? उद्धव ने महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बात के हवाले से कटाक्ष किया कि वह कहते हैं कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पहिए की तरह है, यही हाल केंद्र की बीजेपी सरकार का भी है.

    उन्होंने बीजेपी पर झूठे नैरेटिव गढ़ने का आरोप लगाया. उद्धव ने कहा- मोदी ने वोट जिहाद की बात की. मंगलसूत्र चोरी होने जैसे पता नहीं क्या-क्या नैरेटिव गढ़ा. आखिर क्या ये संभव है. क्या ये झूठ नहीं था. मोदी ने खुद कहा कि मुसलमान उनके दोस्त हैं, वे उनके घर खाना आएंगे.

    ठाकरे ने कहा कि हमें हर जाति और वर्ग से वोट मिला. उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति के सीएम चेहरे पर सवाल उठाया, कहा कि उनका सीएम चेहरा कौन होगा. उनकी हालत खराब है.

    यह भी पढे़ं : खड़ी कारों को बनाते थे निशाना, UP पुलिस ने नोएडा में मुठभेड़ में 'ठक-ठक' गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा

    भारत