'ईरान के आसमान पर हमारा कब्जा, लेकिन सुप्रीम लीडर को अभी खत्म नहीं करेंगे...' जंग में खुलकर आए ट्रंप

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार देर रात ईरान के खिलाफ बेहद आक्रामक बयान देते हुए दावा किया कि "ईरान का आसमान अब हमारे नियंत्रण में है."

    Trump said- we have control over Iran's skies
    Image Source: Social Media

    तेहरान/तेल अवीव: इजराइल और ईरान के बीच जारी भीषण संघर्ष अब एक और खतरनाक पड़ाव पर पहुंचता दिख रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार देर रात ईरान के खिलाफ बेहद आक्रामक बयान देते हुए दावा किया कि "ईरान का आसमान अब हमारे नियंत्रण में है." ट्रंप के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका अब इस संघर्ष में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल हो चुका है.

    हम जानते हैं ईरान के सुप्रीम लीडर कहां हैं

    ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ’ पर एक के बाद एक तीन पोस्ट किए. उन्होंने लिखा:

    • ईरान के आसमान पर हमारा पूरा नियंत्रण है.
    • हमें पता है कि सुप्रीम लीडर कहां छिपे हैं. उन्हें ढूंढना बहुत आसान है, लेकिन हम उन्हें अभी निशाना नहीं बनाएंगे.
    • हमारी मांग साफ है: बिना शर्त आत्मसमर्पण.

    ट्रंप के इन बयानों को पश्चिम एशिया में मौजूदा हालात के संदर्भ में एक सीधी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. यह भी संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका, इजराइली सैन्य अभियानों में सहयोग कर रहा है.

    उन्होंने लिखा, "अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा कंट्रोल है। हम अच्छे से जानते हैं कि सुप्रीम लीडर कहां छिपा है. उस तक पहुंचना बहुत आसान है, लेकिन हम उसे मारेंगे नहीं. कम से कम अभी तो नहीं." तीसरे और अंतिम पोस्ट में लिखा- अनकंडीशनल सरेंडर.

    ईरान का पलटवार: मोसाद हेडक्वार्टर पर हमला

    ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला कर जवाबी कार्रवाई की. ईरान ने इजराइल की सैन्य खुफिया इकाई AMAN की बिल्डिंग को भी टारगेट किया है.

    इससे पहले, इजराइली हवाई हमले में ईरान के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल अली शादमानी मारे गए. शादमानी, खतम-अल-अनबिया हेडक्वार्टर (ईरान की सैन्य आपात कमान) के प्रमुख थे. गौर करने वाली बात है कि उन्होंने यह जिम्मेदारी सिर्फ चार दिन पहले ही संभाली थी, जब उनके पूर्ववर्ती मेजर जनरल गुलाम अली राशिद को इजराइल ने एक हवाई हमले में मार गिराया था.

    संघर्ष का हाल: दोनों पक्षों में भारी नुकसान

    ईरान: अब तक इजराइली हमलों में 224 ईरानी सैनिकों और अधिकारियों की मौत हो चुकी है और करीब 1,481 लोग घायल हुए हैं.

    इजराइल: ईरान के जवाबी हमलों में अब तक 24 इजराइली नागरिकों और सैनिकों की जान गई है और 600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

    दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले और ड्रोन स्ट्राइक लगातार जारी हैं.

    IDF का दावा: "मिशन जल्द पूरा करेंगे"

    इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि उनका लक्ष्य ईरान की परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल क्षमताओं को पूरी तरह खत्म करना है. IDF के अनुसार, "अगले एक या दो हफ्तों में हम अपने ऑपरेशन का प्रमुख उद्देश्य हासिल कर लेंगे."

    इजराइल ने 13 जून से ईरान के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें उसने ईरान की परमाणु साइट्स, मिसाइल बेस और कमांड हेडक्वार्टर्स को निशाना बनाया है.

    तेहरान में ताजा धमाके, हालात तनावपूर्ण

    मंगलवार देर रात ईरान की राजधानी तेहरान में कई बड़े धमाकों की आवाजें सुनी गईं. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल और वेस्ट तेहरान को निशाना बनाया गया. हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने अब तक हमलों के सटीक स्थान या नुकसान की पुष्टि नहीं की है.

    ईरानी मीडिया के अनुसार, एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय है और राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

    ये भी पढ़ें- 'उनके एक राज्य के सामने भी...' पाकिस्तानी सांसद ने खोली अपने ही देश की पोल, भारत की क्यों की तारीफ?