'ये भारत सरकार की तानाशाही पर जोरदार तमाचा', मनीष सिसोदिया की जमानत पर बोले AAP नेता संजय सिंह

    आप नेता संजय सिं ने कहा- यह सत्य की जीत है. मैंने पहले भी कहा है, इस मामले में कोई सच्चाई/सबूत नहीं है. हमारे नेताओं को जबरन जेल में डाला गया है.

    'ये भारत सरकार की तानाशाही पर जोरदार तमाचा', मनीष सिसोदिया की जमानत पर बोले AAP नेता संजय सिंह
    आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह मीडिया से बात करते हुए | Photo- ANI

    नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने पर खुशी जताते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पार्टी और देश के लोकतंत्र के लिए बड़ी राहत खुशखबरी बताया है. उन्होंने कहा यह भारत सरकार की तानाशाही पर जोरदार तमाचा है. उन्होंने सवाल उठाया कि मनीष सिसोदिया के 17 महीने में जेल में रहने का हिसाब कौन देगा. आखिर प्रधानमंत्री और बीजेपी की दुर्भावना की राजनीति कब तक चलेगी.

    संजय सिंह ने कहा, "17 महीने के इंतजार के बाद एक बड़ी सफलता मिली है. लेकिन आज मैं भारत के प्रधानमंत्री और बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपकी दुर्भावना की राजनीति कब तक चलेगी? ये भारत सरकार की तानाशाही पर जोरदार तमाचा है. आपने 17 महीने उस व्यक्ति को जेल में रखा, जो दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए शिक्षा का इंतजाम कर रहा था. इन 17 महीनों का हिसाब कौन देगा? उनके परिवार ने 17 महीनों में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेली उसका हिसाब कौन देगा? मनीष सिसोदिया ने जेल में रहकर जो मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना झेली उसका हिसाब कौन देगा?"

    यह भी पढ़ें : 'वह हमारे परिवार को बांटने की कोशिश न करें', विनेश को RS भेजने की Ex CM हुड्डा की टिप्पणी पर बोलीं बबीता

    भारत का संविधान और न्याय व्यवस्था जीवित है : संजय सिंह

    सिंह ने कहा, "मैं समझता हूं कि ये आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. देश के लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. हमारा संविधान, हमारी न्याय व्यवस्था जीवित है, इसी के कारण ये संभव हो पाया."

    आप नेता संजय सिं ने कह, "यह सत्य की जीत है. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, इस मामले में कोई सच्चाई/सबूत नहीं है. हमारे नेताओं को जबरन जेल में डाला गया. मनीष सिसोदिया को 17 महीने तक जेल में रखा गया... मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं कि हमें न्याय मिला और फैसला आप के पक्ष में आया है और हर कार्यकर्ता उत्साहित है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन भी जल्द ही जेल से बाहर आएं."

    संजय सिंह ने इसे AAP और दिल्ली की जनता के लिए बताया बहुत बड़ी राहत

    उन्होंने कहा, "यह आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता के लिए बहुत बड़ी राहत है. अब अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के लिए न्याय का रास्ता जल्द ही खुलेगा. क्या देश के प्रधानमंत्री मनीष सिसोदिया के बर्बाद हुए 17 महीनों का हिसाब देंगे? मनीष सिसोदिया के घर से एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ...यह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ी राहत है और सब कुछ ठीक हो जाएगा और जल्द ही हमारे दो अन्य नेता भी बाहर आ जाएंगे."

    कोर्ट की टिप्पणी देश के सभी न्यायलयों के लिए सीख है : सौरभ भारद्वाज

    आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले ने पूरे देश की न्याय व्यवस्था के लिए एक नज़ीर पेश की है. कोर्ट ने आज फ़ैसला सुनाते हुए जो Comment किए हैं, वह सभी न्यायालयों के लिए एक सीख होंगे. इस मामले में एजेंसियों ने अभी तक ट्रायल शुरू नहीं किया है. यह पूरी साज़िश केंद्र सरकार की है कि कैसे अपने विरोधियों को जेल में डाला जाए और ट्रायल लंबा खींचा जाए. कोर्ट ने आज मनीष सिसोदिया जी को जमानत देकर ऐसे सभी मामलों के लिए उदाहरण पेश किया है."

    सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की सभी दलीलों को कर दिया खारिज

    मनीष सिसोदिया का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा, "दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा, "...इस बात को ध्यान में रखते हुए कि 17 महीने की जेल मनीष सिसोदिया काट चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैसा ED ने कहा था कि ये ट्रायल 6-8 महीने में खत्म हो जाएगा, वो होता नहीं दिख रहा...ED का आरोप खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने ट्रायल में देरी नहीं की... सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को ज़मानत दी है। ये ऐतिहासिक फैसला है…"

    दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, "ये सत्य की जीत है. मनीष सिसोदिया को एक झूठे मामले में फंसाया गया. उन्होंने दिल्ली के बच्चों को शानदार भविष्य दिया. आज हमें मनीष सिसोदिया को ज़मानत मिलने पर हमें खुशी है. जल्द ही समय आएगी जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे."

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा- हमारे सिस्टम जेल नहीं, जमानत का नियम

    सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "हमारे सिस्टम में जेल नहीं, जमानत का नियम है. वह  लगभग 2 साल बाद बाहर आ रहे हैं, यह पहले हो जाना चाहिए था..."

    डीएमके सांसद ए राजा ने कहा, "मैंने सुना है कि उन्हें जमानत मिल गई है. अब विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक (नेता) लगातार जेल से बाहर आएंगे."

    'कानूनी व्यवस्था ने उन्हें न्याय देने में बहुत समय लिया', अखिलेश ने दी बधाई

    इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मनीष सिसोदिया को बधाई देते हुए कहा, "बहुत बधाई."

    कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि मनीष सिसोदिया की रिहाई से पता चलता है कि कानूनी व्यवस्था ने उन्हें न्याय देने में बहुत समय लिया है.

    मणिकम टैगोर ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि भाजपा लंबे समय से ईडी का दुरुपयोग कर रही है. वे विपक्ष को चुप कराने के लिए इसे राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया की रिहाई से पता चलता है कि उन्हें न्याय देने में कानूनी व्यवस्था ने लंबा समय लिया है."

    इस बीच, मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर संजय सिंह के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं.

    यह भी पढे़ं : Excise policy case : सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दी जमानत, 17 महीने बाद रिहाई का रास्ता हुआ साफ

    भारत