सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स और उसके 6 साल के बेटे की जान उस वक्त बच गई, जब उनकी स्कूटी में अचानक आग लग गई. वीडियो देखकर यह साफ महसूस होता है कि यह घटना किसी के भी होश उड़ा सकती थी.
स्कूटी में लगी आग
वीडियो की शुरुआत में एक शख्स सड़क किनारे अपनी स्कूटी रोककर फोन पर बात कर रहा होता है, और उसका बेटा स्कूटी पर बैठा होता है. अचानक स्कूटी के नीचे से आग की लपटें निकलने लगती हैं. जैसे ही शख्स का ध्यान नीचे जाता है, वह देखकर हैरान रह जाता है कि आग इतनी तेज़ हो गई है कि उसकी जान पर बन आई है. गनीमत यह रही कि इस दौरान शख्स ने तुरंत होश संभाला और अपने बेटे को तुरंत स्कूटी से दूर कर लिया. वह आग की लपटों से अपने बैग को बचाते हुए भी दिखाई दे रहा है.
கேரளா - பாலக்காடு மாவட்டம் மன்னார்க்காடு : ஸ்கூட்டரில் சாலையோரத்தில் நின்ற போது திடிரென தீப்பிடித்து எரிந்ததால் பரபரப்பு.
— Kᴀʙᴇᴇʀ - தக்கலை கபீர் (@Autokabeer) March 27, 2025
நூலிழையில் தந்தையும் ஆறு வயது மகனும் உயிர் தப்பினர். pic.twitter.com/YFmrWw5oxC
लोगों ने की मदद
जैसे ही आग लगी, आसपास लोग इकट्ठा हो गए और मदद के लिए दौड़ पड़े. कुछ लोग बाल्टी और जार में पानी लेकर आए और आग पर तुरंत काबू पा लिया. उनके प्रयासों से बड़ा हादसा होने से बच गया. यह तत्परता बहुत से लोगों के लिए सराहनीय साबित हुई.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और यूजर्स ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोग मदद करने वालों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "शिक्षित राज्य के शिक्षित लोग." वहीं, एक और यूजर ने कहा, "लोग मदद के लिए तुरंत आगे आए." कुछ यूजर्स ने यह भी पूछा कि क्या यह इलेक्ट्रिक स्कूटर था, तो एक अन्य यूजर ने इसका जवाब देते हुए लिखा, "यह तो EV नहीं है, इसे बदनाम करना बंद करो." इस वीडियो से यह स्पष्ट होता है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है, लेकिन यदि लोग मिलकर तत्परता से मदद करें, तो बड़े हादसे को टाला जा सकता है. इस घटना में दिखाया गया, कि समय पर उठाए गए कदम और मदद से एक बड़ी दुर्घटना को बचाया गया.