SC के जजों ने पार्टियों से एक मंच पर विजन पेश करने को कहा- राहुल ने स्वीकारा चैलेंज, BJP का इंतज़ार

    सुप्रीम कोर्ट (SC) के रिटायर्ड जजों द्वारा राजनीतिक पार्टी के नेताओं को एक मंच पर अपने विजन पेश करने को कहा था. इस बात की कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सराहना की और इस चैलेंज को स्वीकार्य किया. अब इस पर बीजेपी (BJP) के प्रतिक्रिया का इंतजार है.

    Lok Sabha Election 2024
    Lok Sabha Election 2024

    Lok Sabha Election 2024 

    नई दिल्ली:
    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के बीच सुप्रीम कोर्ट (SC) के जज मदन बी लोकुर (सेवानिवृत्त), अजीत पी शाह (सेवानिवृत्त) और एन. राम ने राजनीतिक पार्टियों को एक ही मंच पर संवाद करने और चुनाव के बाद अपने विजन को पेश करने का न्यौता दिया था. लेटर की एक कॉपी देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) के पास भेजी गई. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रिटायर्ड जजों की इस अपील की सराहना की और इसको स्वीकार्य किया. 

    पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी. कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है. देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है.’

    स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी।

    कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है।

    देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है। pic.twitter.com/YMWWqzBRhE

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 11, 2024

    कांग्रेस एक ही मंच पर चर्चा के लिए तैयार 

    राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के जजों को लेटर भेज कर जवाब दिया, जिसमें लिखा है कि, ‘प्रिय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन बी. लोकुर, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अजीत पी. शाह और श्री एन. राम को लोकसभा चुनाव 2024 पर सार्वजनिक बहस पर निमंत्रण के लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने आपके निमंत्रण पर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी से चर्चा की है. हम इस बात से सहमत हैं’

    यह भी पढे़ं : 'मैं फिर से पत्र लिखने जा रहा', वोटिंग डेटा में किसी गड़बड़ी से EC के इनकार और आलोचना पर बोले खरगे

    जनता सीधे अपने नेताओं को सुनने की हकदार 

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लेटर में आगे लिखा, ‘इस तरह की बहस से लोगों को हमारे संबंधित दृष्टिकोण को समझने में मदद मिलेगी और वे एक विकल्प चुनने में सक्षम होंगे. हमारी संबंधित पार्टियों पर लगाए गए किसी भी निराधार आरोप पर लगाम लगाना भी महत्वपूर्ण है. चुनाव लड़ने वाली प्रमुख पार्टियों के रूप में, जनता सीधे अपने नेताओं से सुनने की हकदार है. इसलिए मुझे या कांग्रेस अध्यक्ष को ऐसी बहस में भाग लेने में खुशी होगी. यदि प्रधानमंत्री भाग लेने के लिए सहमत हैं, तो हमें बताएं कब बहस के विवरण और प्रारूप पर चर्चा कर सकते हैं. आपकी पहल के लिए एक बार फिर धन्यवाद. मैं एक सार्थक और ऐतिहासिक बहस में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.’

    ‘द हिंदू’ के डायरेक्टर एन. राम ने ये कहा  

    ‘द हिंदू पब्लिशिंग ग्रुप’ के डायरेक्टर एवं पूर्व एडिटर-इन-चीफ एन. राम ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘ राहुल गांधी अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किए गए इस हस्ताक्षरित प्रतिक्रिया पत्र में चुनाव और उससे आगे के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहस करने के निमंत्रण की सराहना करते हैं और स्वीकार करते हैं.’

    In this signed letter of response he has posted on his official X (Twitter) handle, Congress leader Rahul Gandhi appreciates and accepts the invitation to debate with Prime Minister Narendra Modi on issues that matter in this election and beyond. https://t.co/Yi9o27E6z5

    — N. Ram (@nramind) May 11, 2024


    यह भी पढे़ं : 'लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं, PM Modi करते रहेंगे देश का नेतृत्व', अमित शाह का केजरीवाल को जवाब

     

    भारत