गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां लगी हुई है. राज्य की हॉट सीट अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Raebareli) का भी सस्पेंस खत्म हो गया है. ऐसा माना जा रहा है था कि कांग्रेस (Congress) का गढ़ माने वाले इस सीट से गांधी परिवार के मैदान में उतरेंगे. राहुल गांधी को अमेठी और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को रायबरेली की लोकसभा सीट मिलेगी. लेकिन पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी को मैदान में उतारा है, जबकि अमेठी से कांग्रेस नेता केएल शर्मा (K L Sharma) को मौका मिला है. अब कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने इस पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पार्टी और परिवार का शिकार हुई हैं.
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस पर कहा, ''मैंने पहले भी कहा था कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे. मैंने यह भी कहा है कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा को यह चुनाव नहीं लड़ने देंगे. प्रियंका के खिलाफ एक बड़ी साजिश चल रही है. प्रियंका गांधी परिवार और पार्टी के द्वारा रची गई साजिश का शिकार हैं.''
अमेठी से भाग गए राहुल गांधी
प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, "हम जानते हैं कि राहुल गांधी अमेठी से कैसे भाग गए. उनके स्थान पर कोई अन्य नेता, जो सावधानीपूर्वक अपनी विश्वसनीयता और स्वीकार्यता को परखने के बाद निर्णय लेता है, अगर वह अमेठी से नहीं चाहता तो वाराणसी से सीधे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर विचार करता."
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 1,717 उम्मीदवारों की लड़ाई, सबसे अधिक नामांकन तेलंगाना में: EC
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ये कहा
अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट मिलने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया कि, "किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है. आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा."
किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है। अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे। उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 3, 2024
आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। किशोरी लाल जी की…
रायबरेली से सोनिया गांधी थी सांसद
बता दें कि सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने अपने पहले ही लिस्ट में अमेठी से स्मृति ईरानी के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी. रायबरेली से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सांसद रही थी. लेकिन इस बार वो लोकसभा चुनाव नहीं रही हैं. पार्टी उनको राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- 'मैंने अपने पिता को आपके पास भेजा, आपने उनके टुकड़े लौटाए', क्यों चर्चा में है प्रियंका का ये भाषण