नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अनुराग ठाकुर पर सदन में गाली देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो भी दलित, आदिवासी, पिछड़ों की लड़ाई लड़ता है उसे गाली खानी पड़ती है. आप चाहे जितनी गाली दे लो, लेकिन मैं जाति जनगणना कराकर मानूंगा. गाली देने के लिए आपसे माफी की मांग भी नहीं करूंगा. समाजवादी पार्टी प्रमुख खिलेश यादव ने भी सदन किसी की जाति पूछने पर सवाल उठाया.
दरअसल, आज लोकसभा में बोलते हुए भाजपा नेता और सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनकी जाति पर सवाल उठाया. कहा कि जिन्हें अपनी जाति का पता नहीं, वे जाति जनगणना की बात कह रहे हैं. इसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. स्पीकर ने इस टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ.
यह भी पढे़ं : अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में राहुल गांधी को ठहाराया गलत, कहा- अभिमन्यु को 6 नहीं, 7 लोगों ने मारा था
जिसको जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं : ठाकुर
लोकसभा में ओबीसी मुद्दे की बात करते हुए ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस और विपक्ष के लिए ओबीसी का मतलब है. ओनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन."
एलओपी (लीडर ऑफ अपोजिशन) का मतलब राहुल गांधी को समझाते हुए ठाकुर ने कहा, इसका मतलब लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा नहीं, लीडर ऑफ अपोजिशन है.
राहुल गांधी के जाति जनगणना कराने के मुद्दे पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "जिसकी जाति का पता नहीं वो गणना की बात करते हैं."
ठाकुर ने कहा- आरजी 1 (राजीव गांधी) ने आरक्षण का विरोध किया था. दरअसल वह राजीव गांधी की सरकार के समय का जिक्र कर रहे है थे, जब उन्होंने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था.
ठाकुर ने कहा- सर उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती है, यहां पर्ची से काम नहीं चलता है
इस बीच अपना अपमान किए जाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी उठे, स्पीकर ने उन्हें बोलने का मौका दिया.
राहुल गांधी ने कहा, "आप लोग जितना चाहे मेरा अपमान खुशी से करिए, आप रोज करिए, मगर एक बात मत भूलिए हम जाति जनगणना को यहां (संसद में) पास कराके दिखाएंगे."
इसके बाद फिर अनुराग ठाकुर खड़े होते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता था इनको (राहुल गांधी) भाषण के लिए पर्ची आती होगी, लेकिन इन्हें हर इंटरवेंशन के लिए भी पर्ची आती है."
ठाकुर ने कहा, "सर उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती है. यहां पर्ची लेने से काम नहीं चलता है."
"आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया था. जिसको जाति का पता नहीं वो गणना की बात करत है मैंने ये कहा था. लेकिन फिर भी ये (राहुल गांधी) जवाब देने खड़े हो गए."
जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की बात उठाता है, गाली खाता है : राहुल
इस बीच राहुल फिर से खड़े होते हैं. स्पीकर उन्हें मौका देते हैं. राहुल ने कहा, "जो भी इस देश में दलितों की, आदिवासियों की, पिछड़ों की बात उठाता है, जो भी उनके लिए लड़ता है, उसको गाली खानी ही पड़ती है. मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा."
"क्योंकि महाभारत में अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी. उसी प्रकार मुझे सिर्फ मछली की आंख दिख रही है. यह है 'जाति जनगणना'. हम इसे करा के दिखाएंगे. बस, आपको जितनी गाली देनी है दीजिए, हम खुशी से गाली खाएंगे."
राहुल ने कहा- मुझे चाहे जितनी गाली दे लो, आपको माफी मांगने के लिए नहीं कहूंगा
"अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है. लेकिन मैं अनुराग ठाकुर से मैं कोई माफी नहीं चाहता. मुझे इसकी कोई जरूरत नहीं है. मैं लड़ाई लड़ रहा हूं, मुझे जितनी मन कहे गाली दीजिए मैं आप से कभी माफी की मांग नहीं करूंगा."
अखिलेश यादव ने जाहिर किया गुस्सा, कहा- आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं?
इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव खड़े हुए, उन्होंने कहा, "मेरा इतना ही निवेदन है. वह (अनुराग ठाकुर) मंत्री रहे हैं. बड़े दल के नेता हैं. मैं इनसे बस इतना पूछना चाहता हूं कि आप ने जाति कैसे पूछ ली? ये जाति कैसे पूछ सकते हैं? जाति नहीं पूछ सकते हैं आप?"
स्पीकर ने कहा- सदन में कोई किसी की जाति नहीं पूछ सकता. मैं इस बात को कार्यवाही से हटा दूंगा, इसके बाद मामला शांत हुआ.
यह भी पढे़ं : वायनाड लैंडस्लाइड : राहुल गांधी ने केंद्र से की मदद की अपील, 'प्राकृतिक आपदाओं' पर एक्शन प्लान बनाने को कहा