'धर्म केवल सनातन है, बाकी सब पंथ, हिंदुस्तान स्वर्गलोक, अफ्रीका नर्क लोक, अमेरिका पाताल लोक है : मंत्री

    आगरा में भारत 24 के कार्यक्रम 'समग्र भारत' कॉन्क्लेव में रघुराज सिंह, राज्य मंत्री श्रम विभाग एवं सेवा योजना, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा- सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई धर्म नहीं, पंथ हैं.

    'धर्म केवल सनातन है, बाकी सब पंथ, हिंदुस्तान स्वर्गलोक, अफ्रीका नर्क लोक, अमेरिका पाताल लोक है : मंत्री
    भारत 24 के आगरा में हुए 'समग्र भारत' कॉन्क्लेव में बोलते हुए यूपी के मंत्री रघुराज सिंह | Photo- Bhaat 24 के वीडियो से ग्रैब्ड.

    नई दिल्ली/आगरा : भारत 24 के उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित 'समग्र भारत' कॉन्क्लेव कार्यक्रम में रघुराज सिंह, राज्य मंत्री श्रम विभाग एवं सेवा योजना के अध्यक्ष ने जहां अपनी सरकार की जमकर का तारीफ की वहां विपक्ष पर जमकर हमलवार हुए. उन्होंने हिंदू धर्म को एकमात्र सनातन धर्म बताते हुए बाकी सभी धर्मों- सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई को पंथ बताकर उन्हें धर्म मानने सले खारिज कर दिया.   

    प्रश्न- उपचुनाव की क्या तैयारियां हैं?

    जवाब- हम सभी 10 की 10 सीटें जीतेंगे. लोकसभा चुनाव में कुछ हमसे भूल हुईं, हमारे कार्यकर्ता चूके, लेकिन इस बार उपचुनाव में सभी 10 सीटें जीतेंगे.

    यह भी पढे़ं : राज्यमंत्री धर्मवीर सिंह ने कहा- UP की कानून-व्यवस्था सुधरी, पलायन कर गए इन्वेस्टर्स फिर से आना चाहते हैं

    प्रश्न- आपका विभाग कमजोर तबके को मजबूत बनाना है, इस काम में आप कितना सफल हुए हैं?

    जवाब- 2018 में मैं विभाग का अध्यक्ष बना था तब मेरे विभाग के पास 800 करोड़ रुपये थे. आज हम 10 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं और 12 हजार करोड़ रुपये हमारे पास जमा हैं. जिसमें 18 अटल आवास बनाए गए हैं और 100 करोड़ एक अटल आवास के नाम हमने जमा किया है. हमने 3 लाख 32 हजार कन्याओं का विवाह किया है. 75 हजार के हिसाब से प्रति कन्या हमने दिया है. इसमें 65 हजार मुस्लिम कन्या हैं और बाकी बौद्ध, हिंदू और क्रिश्चियन हैं. हमने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास जीतने की कोशिश की, लेकिन कहीं न कहीं जातिवाद हावी हो गया, इसलिए चुनाव में हमें नुकसान हुआ.

    उन्होंने कहा कि हमारे से पहले की सरकार केवल मुस्लिम कन्याओं को 30 हजार रुपये देती थी. हमने हर जाति के लिए इस योजना को शुरू किया. हर गरीब के लिए किया. जब मैं अध्यक्ष बना तो 27 लाख रजिस्टर्ड मजदूर थे और आज 1 करोड़ 68 लाख रजिस्टर्ड मजदूर हैं. जिनके बच्चों को अटल आवास में फ्री में पढ़ा रहे हैं. आगरा में भी अटल आवास बना है. यहां बच्चों को 6वीं से 12वीं तक टेक्निकल शिक्षा दी जाती है. वह यहां से अमेरिक, इंग्लैंड जहां चाहे जा सकते हैं, इसके लिए वजीफा की व्यवस्था है. 

    इस बार सीएम ने 5 लाख कन्याओं का विवाह करने की बात कही है, लेकिन मैंने उनसे कहा धन की कोई कमी नहीं है आप 10 लाख कन्याओं का टारगेट रखिए. लेकिन इससे पहले की सरकारें इसे दाएं-बाएं करके हजम कर जाती थीं. इसमें घपले की जांच कराकर हमने सुल्तानपुर से लेकर अन्य जिलों को अधिकारियों को बर्खास्त कराया है. 

    इस दौरान उन्होंने धर्म की बात करते हुए कहा, "केवल दुनिया में एक ही धर्म है, सनातन. बाकी सभी पंथ हैं. सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई सभी कोई धर्म नहीं हैं. ये सभी पंथ हैं और सनातन एक मात्र धर्म है."

    इस दौरान उन्होंने सभी की तिथियां भी बताईं. 

    उन्होंने इस दौरान स्वर्ग लोक, नर्क लोक, पताल लोक जानकारी दे डाली. उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान स्वर्ग लोक है, अफ्रीका नर्क लोक है और अमेरिका पाताल लोक है. जब भगवान विश्वकर्मा सोने की लंका बना कर गए थे तो पाताल लोक में विश्राम के लिए गए थे. ये बातें प्रमाण के तौर पर कह रहा हूं." 

    इस सवाल पर कि आपका यह बयान आपको परेशानी में डाल सकता है तो उन्होंने कहा, "मुझे कोई परेशानी नहीं. मैंने ये बातें कई मंचों पर कही है."

    उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग केवल वोट की राजनीति करते हैं. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसा कि उन्होंने अपने पिता की कुर्सी छीन ली. ये लोग बस अपने फायदे के लिए सोचते हैं. 

    सिंह ने कहा, मेरी सोच है कि समाज का फायदा होना चाहिए, न कि केवल मेरा और मेरी पार्टी का, उसी में हमारा हित निहित है. 

    ये भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक से बाहर निकलीं ममता बनर्जी, कहा- माइक म्यूट, 5 मिनट से ज्यादा बोलने की इजाजत नहीं

    सवाल- विपक्षी पार्टियां कहती हैं कि आपने राम के नाम पर राजनीति की?

    जवाब- राघुराज सिंह ने इस सवाल के जवाब में कहा, "देखिए हारना-जीतना कोई बड़ी बात नहीं है. ये विपक्षी पार्टी जो हैं ये ठगों का गठबंधन है. इनके पैसे इकट्ठा करके देश में बांट दिए जाएं तो गरीबी उसी दिन खत्म हो जाएगी. इन सभी विपक्षियों का धन स्विस बैंक में जमा है."

    उन्होंने कहा- आज बाकी प्रदेश के लोग कहते हैं कि उन्हें योगी जी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए, क्योंकि हम ईमानदारी से शासन कर रहे हैं. आज कोई लड़की आगरा से लखनऊ जाए तो हिम्मत नहीं कोई उसे छेड़ दे. अगर छेड़ दे तो वह ढूढ़ने से मिलेगा नहीं. दो ही जगह है हमारे पास या तो जेल या तो ऊपर, तीसरा कोई रास्ता नहीं है. 

    सवाल- लेकिन इन सब के बावजूद आपके चुनाव में नतीजे सही नहीं रहे?

    जवाब- सिंह ने कहा- राजनीति में सुबह क्या होता है, शाम को क्या होता है ये बदलता है सारा. राजनीति कभी-कभी नेताओं को अक्ल भी सिखाती है. हां हमें भी बिल्कुल इस बार जनता ने अक्ल सिखाया है. मुझे इसे स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है. 

    सवाल- आपने कहां गलती कर दी?

    जवाब- देखिए ये अंदर का विषय है. इस पर हम लोग आपस में बैठकर चर्चा कर रहे हैं. 

    यह भी पढे़ं : 'पहले नकल कराने के लिए वोट मांगे जाते थे, हमने इसे खत्म किया', UP के शिक्षामंत्री का पूर्व की सरकारों पर तंज

    भारत