PM Modi ने तीसरे कार्यकाल का लिया पहला फैसला, जारी की 20 हजार करोड़ की 'किसान निधि'

    मोदी ने कहा कि हमारी सरकार 'किसान कल्याण' के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हम कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं.

    PM Modi ने तीसरे कार्यकाल का लिया पहला फैसला, जारी की 20 हजार करोड़ की 'किसान निधि'
    9 जून 2024 को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेते हुए पीएम मोदी | Photo- ANI

    नई दिल्ली : अपने तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालते हुए, नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'पीएम किसान निधि' की 17वीं किस्त जारी करने करअपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए, जिसकी राशि लगभग 20,000 करोड़ रुपये है, जिससे लगभग 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा.

    निधि जारी करने पर हस्ताक्षर करने के बाद, मोदी ने कहा, "हमारी सरकार 'किसान कल्याण' के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए, यह उचित है कि कार्यभार संभालने पर के लिए पहली फाइल इससे जुड़ी हो. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं."

    यह निर्णय सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की चुनावी जीत के बाद किसानों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, हालांकि कुछ झटके खाने के बाद, खासकर ग्रामीण भारत के कुछ हिस्सों में पार्टी को नुकसान पहुंचा है.

    यह भी पढे़ं : टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में मुहम्मद रिजवान को आउट करने को लेकर बोले बुमराह- वह एक अहम स्टेज था

    तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ली

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई. राजनाथ सिंह 2014 से पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री हैं, जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे.

    वह 2005 से 2009 तक और फिर 2013 से 2014 तक भारतीय जनता पार्टी के आठवें अध्यक्ष रहे. सिंह 2013 की शुरुआत में फिर से भाजपा के अध्यक्ष चुने गए, नितिन गडकरी के बाद, जिन्होंने 2009 में उनकी जगह ली थी.

    2014 में, राजनाथ नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री बने और 2019 में देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री बनाए गए.

    मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों ने लिया शपथ 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई एनडीए सरकार के 70 से अधिक मंत्रियों के साथ लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद वे लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को शपथ दिलाई. उनके बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह ने शपथ ली. नितिन गडकरी चौथे नेता थे जिन्हें राष्ट्रपति ने पद की शपथ दिलाई. इसके बाद जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर और मनोहर लाल खट्टर ने शपथ ली. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 293 सीटें हासिल कीं. भाजपा ने अपने दम पर 240 सीटें जीतीं. भारतीय संसद के 543 सदस्यीय निचले सदन में 272 न्यूनतम बहुमत का आंकड़ा है.

    यह भी पढे़ं : जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत 33 घायल, सेना ने शुरु किया सर्च अभियान

    भारत