जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत 33 घायल, सेना ने शुरु किया सर्च अभियान

    Jammu and Kashmir Terror attack: जम्मू और कश्मीर के रियासी में 9 जून रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला किया. वहीं अब इस मामले में एक्शन लेते हुए सोमवार सुबह भारतीय सेना ने तलाशी अभियान जारी कर दिया है. 

    जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत 33 घायल, सेना ने शुरु किया सर्च अभियान
    Jammu and Kashmir Terror attack- Photo: Social Media

    Reasi Terror Attack News: जम्मू और कश्मीर के रियासी में 9 जून रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला किया. वहीं अब इस मामले में एक्शन लेते हुए सोमवार सुबह भारतीय सेना ने तलाशी अभियान जारी कर दिया है. 

    भारतीय सेना ने शुरु किया तलाशी अभियान 
    आपको बता दें कि इस तलाशी अभियान में सेना द्वारा ड्रोन का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 33 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. 

    श्रद्धालुओं पर हुआ आतंकी हमला 

    इस मामले में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि शिव खोरी तीर्थस्थल से श्रद्धालुओं से भरी बस कटरा की ओर जा रही थी ठीक उसी दौरान शाम 6 बजकर 10 मिनट पर राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में पहुंची तभी आतंकवादियों ने इसे निशाना बनाया.
    आतंकवादियों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां 

    आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों ने अचानक सामने आकर ताबड़तोड़ गोलिया चलाना शुरु कर दिया. जिसके कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जा गिरी. फिलहाल बचाव अभियान पूरा हो गया है और घायलों को नारायणा और रियासी जिला अस्पतालों में ले जाया गया है.

    बस दुर्घटना के बारे में एएनआई से बात करते हुए रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहिता शर्मा ने कहा, "यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. शुरुआत में, हमें जो रिपोर्ट मिली, उससे पता चला कि यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की और बस पर आतंकवादी हमला हुआ." एसएसपी ने कहा, "बस शिवखोरी मंदिर से आ रही थी और कटरा जा रही थी. आतंकवादी गोलीबारी के बाद, बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई."

    यह भी पढ़े: J-K: श्रद्धालुओं के बस पर आतंकी हमले में 10 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

    भारत