'सरकार हर क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाना चाहती है', झारखंड रेल दुर्घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का तंज

    यादव ने पत्रकारों से कहा- पेपर लीक की संख्या का भी रिकॉर्ड बनने जा रहा है. सुरक्षा और बड़े बजट के सरकार के दावों के बावजूद दुर्घटनाएं क्यों हो रही है?

    'सरकार हर क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाना चाहती है', झारखंड रेल दुर्घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का तंज
    संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव | Photo- ANI

    नई दिल्ली : झारखंड में चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने से दो लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.

    समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को झारखंड रेल दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा और कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार हर क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाना चाहती है.

    सरकार के बड़े दावों के बावजूद दुर्घटनाएं हो रहीं : अखिलेश यादव

    यादव ने संवाददाताओं से कहा, "ऐसा लगता है कि सरकार हर क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाना चाहती है. पेपर लीक की संख्या का भी रिकॉर्ड बनने जा रहा है. सुरक्षा और बड़े बजट के सरकार के दावों के बावजूद दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं?"

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह बहुत "शर्मनाक" है कि इस तरह की दुर्घटनाएं या पटरी से उतरना हो रहा है.

    यह भी पढ़ें : यूपी में 'लव जिहाद' पर होगी उम्र कैद, योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया विधेयक

    रेल मंत्री को ठहराया जाए जवाबदेह : शिवसेना (यूबीटी) नेता

    प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "रेल दुर्घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. रेल मंत्री प्रचार में व्यस्त हैं. दुर्भाग्य से रेल मंत्री की कोई जवाबदेही नहीं है. वे संसद में कोई चर्चा नहीं होने दे रहे हैं...उन्होंने जनता को कोई सुविधा नहीं दी है...सुरक्षा और संरक्षा को खिड़की से बाहर फेंक दिया गया है. उचित कार्रवाई की जानी चाहिए और रेल मंत्री को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."

    कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री के रूप में नहीं बल्कि "रेल दुर्घटनाओं के मंत्री" के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा, "(रेल मंत्री अश्विनी) वैष्णव को रेल मंत्री के रूप में नहीं बल्कि रेल दुर्घटनाओं के मंत्री के रूप में याद किया जाएगा...उनके कार्यकाल में बहुत सारी रेल दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन वे आश्वासन के बाद आश्वासन देते हैं लेकिन कुछ नहीं होता...अश्विनी वैष्णव को जिम्मेदारी लेनी चाहिए."

    कांग्रेस नेता उज्ज्वल रमन सिंह ने कहा, "जिस तरह से रेल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, उससे लगता है कि सरकार रेलवे पर ठीक से ध्यान नहीं दे रही है. इससे लोग प्रभावित हो रहे हैं. रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए." टीएमसी की राज्यसभा सांसद सुस्मिता देव ने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों (बीजेपी शासन) में रेल दुर्घटनाएं बढ़ी हैं.

    टीएमसी नेता ने साधा सरकार पर निशाना

    टीएमसी नेता ने एक वीडियो के जरिए कहा, "रेल दुर्घटना की खबर निराशाजनक है. दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई और करीब 20 लोग घायल हो गए. देश में रेल दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं? इसका जवाब कौन देगा? प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि 'यह विकसित भारत है'. लेकिन मेरा मानना ​​है कि पिछले 10 सालों में रेल दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है."

    आज सुबह झारखंड के चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई.

    दक्षिण पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने दी हादसे की जानकारी

    दक्षिण पूर्वी रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब डाउनलाइन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर चुकी थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी.

    उन्होंने कहा, "सुबह करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई और इस हादसे में कई लोग घायल हो गए...यह हादसा तब हुआ जब डाउनलाइन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर चुकी थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. अपलाइन प्रभावित हुई है."

    दुर्घटना सुबह करीब 3:45 बजे हुई, जिसके बाद दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण (ARME), स्टाफ और अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक CKP (चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन) के साथ स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे. चक्रधरपुर के पास ट्रेन दुर्घटना स्थल पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य चल रहा है.

    यह भी पढ़े: CM योगी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट बैठक, सप्लीमेंट्री बजट को मिलेगी मंजूरी

    भारत