उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र जारी है. वहीं सोमवार को शुरू हुए सत्र का आज दूसरा दिन है. जहां प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करने वाले हैं. लेकिन बजट पेश से पहले आज सुबह 9: 30 मिनट पर कैबिनेट की बैठक होने वाली है.
इन पर होगी बैठक में चर्चा
अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की संभावना है. विधानसभा और विधान परिषद में मंगलवार को ही अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें कुंभ मेला, बसों की खरीद, औद्योगिक परियोजनाओं और 50 साल से ज्यादा पुराने पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण आदि मदों में धनराशि की व्यवस्था होगी.
सदन में हुआ हंगामा
विधानसभा सत्र की शुरुआत सोमवार से हुई. पहले ही दिन सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. दरअसल विपक्ष ने बिजली कटौती, बाढ़ से होने वाली तबाही, कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की थी. जिसे लेकर सदन में काफी हंगामा भी देखने को मिला.
बजट को मंजूरी मिलने की संभावना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रातः 9:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. करीब 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की संभावना है. वहीं 29 जुलाई से शुरू हुआ सत्र 2 अगस्त तक चलने वाला है. सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा.
CM ने दी बधाई
विधानमंडल के मानसून सत्र प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी. सीएम योगी ने पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं. सीएम ने विश्वास जताया कि मानसून सत्र के सकुशल संचालन में विपक्ष भी बहुमूल्य योगदान देगा.
यह भी पढ़े: CM योगी ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को दी बधाई, विधान भवन में पत्रकारों से की बात