'भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं' बयान पर संबित पात्रा ने माफी मांगी, करेंगे उपवास- कांग्रेस, BJD हमलावर

    Sambit Patra on Lord Jagannath : खरगे ने कहा- सत्ता के नशे में धुत्त भाजपा हमारे भगवानों को भी नहीं बख्शेगी. सीएम पटनायक बोले- भगवान जगन्नाथ 'उड़िया अस्मिता' के सबसे बड़े प्रतीक हैं.

    'भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं' बयान पर संबित पात्रा ने माफी मांगी, करेंगे उपवास- कांग्रेस, BJD हमलावर
    ओडिशा की पुरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा पीएम मोदी के साथ रोड शो के दौरान और चित्रकार सुदर्शन पटनायक की बालू से बनी भगवान जगन्नाथ की आकृति | Photo- ANI

    नई दिल्ली/भुवनेश्वर: 'भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं' कांग्रेस और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक जहां संबित पात्रा के इस बयान को लेकर हमलावर हैं, वहीं भाजपा नेता संबित पात्रा इसे 'जुबान का फिसलन' बता, प्रायश्चित करने के लिए 3 दिन के उपवास करने की बात कही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके इस बयान पर बाबा साहेब अंबेडकर के एक कथन का हवाला देते हुए इसे BJP का अहंकार बताया है और कहा कि 4 जून को इनका अहंकार जनता खत्म कर देगी. 

    वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी संबित पात्रा की निंदा की है. उन्होंने इसे उड़िया अस्मिता से जोड़ा है. 

    गौरतलब है कि भाजपा नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को ओडिशा में उस समय यह विवादित बयान दिया जब वह एक स्थानीय समाचार चैनल से बात कर रहे थे. पात्रा ने इस दौरान कहा, 'भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं.' हालांकि बाद में इसे उन्होंने 'जुबान की फिसलन' बताते हुए माफी मांगी और कहा- पश्चाताप जताने के लिए इसके लिए 3 दिन का उपवास करूंगा. वह राज्य के पुरी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं.

    यह भी पढे़ं : पेरिस ओलंपिक 2024 : WFI चीफ संजय सिंह का ऐलान, कोटा हासिल कर चुके पहलवानों को नहीं देना होगा ट्रायल

    'सत्ता के नशे में धुत्त भाजपा लोगों को तो छोड़िए, भगवानों को भी नहीं बख्शेगी'

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, "धर्म में भक्ति आत्मा की मुक्ति का रास्ता हो सकती है. लेकिन राजनीति में, भक्ति या नायक-पूजा पतन और आखिरकार तानाशाही का एक निश्चित मार्ग होती है." ~ डॉ. बी.आर. अम्बेडकर.'' 

    खरगे ने कहा, "भाजपा के पुरी उम्मीदवार द्वारा की गई टिप्पणी करोड़ों लोगों द्वारा पूजे जाने वाले महाप्रभु श्रीजगन्नाथ का अपमान है. हम इसकी कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. यह हमारे आरोप की पुष्टि करता है कि सत्ता के नशे में धुत्त भाजपा भारत के लोगों की बात तो छोड़िए, यह हमारे भगवानों को भी नहीं बख्शेगी." 

    उन्होंने पोस्ट में कहा, "4 जून को उनका यह अहंकार 'लोगों के जज्बे' से नष्ट हो जाएगा."

    कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- हिटलर भी खुद को ईश्वर का रूप बताता था 

    कांग्रेस नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी संबित पात्रा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, "नायक-पूजा तानाशाही का रास्ता है. इतिहास में ऐसा प्रोपेगेंडा पहले भी देखा गया है. हिटलर भी खुद को ईश्वर का स्वरूप बताता था और किम-जोंग-उन भी खुद में दैवीय शक्ति बताता है. संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त बताया, लेकिन जब कोहराम मचा तो कहने लगे कि मेरी जुबान फिसल गई थी."

    उन्होंने इस दौरान मीडिया की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. सुप्रिया ने कहा, "आज नोएडा के कमांडो वारियर एंकर चुप क्यों हैं? जब विपक्षी नेताओं की जुबान फिसल जाती है, तब तो आप नोंचने-खसोटने लगते हैं. असलियत ये है कि इस बारे में BJP से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा. ऐसा पहली बार नहीं है जब BJP ने हिंदू देवी-देवताओं को नरेंद्र मोदी के समकक्ष खड़ा कर उनका अपमान किया है."

    सुप्रिया श्रीनेत ने कई उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा, "प्राण प्रतिष्ठा के दौरान BJP के ऑफिशियल हैंडल से एक फोटो पोस्ट की गई थी, जिसमें श्री राम एक बच्चे के रूप में हैं और नरेंद्र मोदी उनकी उंगली पकड़कर उन्हें ले जा रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में श्री राम से बड़े कट-आउट नरेंद्र मोदी के लगाए गए थे. चंपत राय ने नरेंद्र मोदी को भगवान विष्णु का अवतार बता दिया था. केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताया था. BJP नेता साक्षी महाराज ने नरेंद्र मोदी को भगवान राम बता दिया था."

    कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसे प्रोपेगेंडा से नरेंद्र मोदी इतने आत्ममुग्ध हो गए हैं कि खुद को ईश्वर का दूत कहने लगे हैं. 

    दोनों पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के बीच ताजा जुबानी जंग ऐसे समय में हुई है, जब सात चरणों में होने वाले मतदान के आखिरी दो चरण 25 मई और 1 जून को होने अभी बाकी हैं.

    यह भी पढे़ं : स्वाति मालीवाल हमला मामले में बिभव कुमार को मुंबई ले जा रही दिल्ली पुलिस, फोन से सबूत मिटाने का आरोप

    संबित पात्रा ने मांगी माफी, कहा- भगवना जगन्नाथ के नाम पर प्रायश्चित करूंगा

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता संबित पात्रा, ने अपनी इस 'विवादास्पद' टिप्पणी के लिए माफी मांगी है और कहा कि वह अपनी 'जुबान फिसलने' के लिए माफी के तौर पर भगवान जगन्नाथ के नाम पर प्रायश्चित करेंगे.

    सोमवार रात की टिप्पणी के बारे में पात्रा ने कहा, "आज मेरा एक बयान विवादास्पद हो गया है. यह उस समय हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो पुरी में खत्म हुआ और मैं कई मीडिया चैनलों को बाइट दे रहा था."

    पात्रा ने कहा, "मैंने लगभग 15-16 चैनलों को बाइट दी थी, जिसमें मैं दोहरा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी महा प्रभु जगन्नाथ जी के प्रबल भक्त हैं. यहां तक कि अहमदाबाद के मुख्यमंत्री के रूप में और उससे पहले भी, पीएम मोदी नियमित रूप से अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ मंदिर में प्रार्थना करते थे और प्रसाद चढ़ाते थे."

    पात्रा ने आगे कहा, ''मैं हर चैनल पर यही बात दोहरा रहा था, तभी एक मीडियाकर्मी बाइट के लिए मेरे पास आया. बहुत भीड़ होने, गर्म मौसम और शोर के बीच, मैं जो बात हमेशा कहता रहा हूं, अनजाने में उसके ठीक विपरीत कह दिया. मैंने गलती से कह दिया कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं.''

    पात्रा ने कहा, "यह संभव नहीं है; कोई भी सही दिमाग वाला व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि भगवान किसी भी इंसान का भक्त होता है. यह गलती एक चैनल को बाइट देते समय अनजाने में हुई. मैं मानता हूं कि मेरी वजह से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. लेकिन अनजाने में गलती करने पर भगवान भी इंसान को माफ कर देते हैं.''

    उन्होंने आगे स्पष्ट किया, "ऐसी गलत बात कहने का मेरा कभी कोई इरादा नहीं था, लेकिन फिर भी क्योंकि महाप्रभु जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं और मैं सैकड़ों और हजारों उड़िया लोगों की तरह एक उत्साही भक्त हूं, मुझे लगा मुझे माफी मांगनी चाहिए और अनजाने में 'जुबान फिसलने' के लिए भगवान से प्रायश्चित करना चाहिए." 

    पात्रा ने कहा, "इसलिए, मैंने माफी के तौर पर उपवास रखने का फैसला किया है."

    नवीन पटनायक ने कहा- आपने उड़िया अस्मिता को ठेस पहुंचाई है

    बीजू जनता दल (BJD) प्रमुख नवीन पटनायक ने भगवान जगन्नाथ पर इस तरह की टिप्पणी करने पर संबित पात्रा की आलोचना की है. उन्होंने कहा, सोमवार को भगवान जगन्नाथ पर टिप्पणी कर भाजपा नेता संबित पात्रा ने "उड़िया अस्मिता" को ठेस पहुंचाई है और "महाप्रभु को इंसान का भक्त" कहा है. यह भगवान का अपमान है."

     

    नवीन पटनायक ने कहा कि भगवान जगन्नाथ 'उड़िया अस्मिता' के सबसे बड़े प्रतीक हैं और संबित पात्रा की टिप्पणी से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

    पटनायक ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं. महाप्रभु को किसी इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है. इससे लोगों की भावनाओं को और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों व उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है." 

    उन्होंने कहा, "महाप्रभु को किसी अन्य इंसान का भक्त कहना पूरी तरह से निंदनीय है. मैं भाजपा के पुरी लोकसभा उम्मीदवार द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं और मैं पार्टी से अपील करता हूं कि वह भगवान को किसी भी राजनीतिक भाषणबाजी से ऊपर रखे. आपने ऐसा करके उड़िया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है. और ओडिशा के लोग इसे लंबे समय तक याद रखेंगे व इसकी निंदा करेंगे."

    बीजेडी नेता का तंज, कहा- संबित पात्रा उपवास के बजाय ठीक से खाना खाएं

    बीजेडी (BJD) के वी.के. पांडियन ने भगवान जगन्नाथ पर टिप्पणी के लिए प्रायश्चित के तौर पर उपवास करने के संबित पात्रा के फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा "उन्हें ठीक से खाना चाहिए."

    5T के अध्यक्ष और बीजेडी नेता वी.के. पांडियन ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि गर्मी और धूल को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और खान-पान ठीक से करना चाहिए.

    पांडियन ने कहा, ''मुझे लगता है कि उन्हें (पात्रा) ध्यान रखना चाहिए. बहुत ज्यादा गर्मी और धूल है. उन्हें ठीक से खान-पान करना चाहिए और अपना ध्यान रखना चाहिए. चुनाव से तीन दिन पहले उन्हें बेहोश नहीं होना चाहिए. वह एक डॉक्टर हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि क्या करना है सही है."

    यह पूछे जाने पर कि क्या बीजद इस मुद्दे को आगे बढ़ाएगी, पांडियन ने कहा कि बीजद कभी भी धर्म पर राजनीति करने में विश्वास नहीं करता, खासकर भगवान जगन्नाथ, जो कि ओडिशा की पहचान के प्रतीक हैं.

    उन्होंने कहा, "भगवान जगन्‍नाथ को कभी भी मुद्दा नहीं बनाया जा सकता और उन्हें हमेशा हर चीज से ऊपर रखा जाना चाहिए. बीजद कभी भी धर्म पर राजनीति करने में विश्वास नहीं करता है, खासकर भगवान जगन्‍नाथ, जो ओडिशा की पहचान के प्रतीक हैं."

    यह भी पढे़ं : AAP ने शुरू किया 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान, CM केजरीवाल के लिए एकजुटता दिखाने की कोशिश

    भारत