राजस्थान के जालौर में बोले PM Modi- 400 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 300 सीटों पर भी लड़ने में असमर्थ

    Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान के जालौर में पीएम ने कहा कि लोग कांग्रेस को उसके "पापों" के लिए दंडित कर रहे. उन्होंने जालौर-सिरोही की जनता से मांगा आशीर्वाद.

    राजस्थान के जालौर में बोले PM Modi- 400 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 300 सीटों पर भी लड़ने में असमर्थ

    जालौर (राजस्थान) : कांग्रेस के बिगड़ते हालात पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कभी 400 सीटें जीतने वाली कांग्रेस अब इस लोकसभा चुनाव में 300 सीटों पर चुनाव लड़ने में असमर्थ है, उन्होंने कहा कि पार्टी 'अस्थिरता का प्रतीक' है."

    राजस्थान के जालौर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को उसके "पापों" के लिए दंडित कर रही है. पीएम मोदी ने कहा, "आपने हर बार भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है, इस बार भी जालौर-सिरोही की जनता कह रही है 'फिर एक बार मोदी सरकार.' लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को अच्छा सबक सिखाया है. राजस्थान की देशभक्त जनता जानती है कि कांग्रेस केंद्र में मजबूत सरकार नहीं दे सकी. उनकी सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी, देश नहीं चाहता कि 2014 से पहले वाले हालात दोबारा आएं.''

    प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधी का नाम लिए बिना संसद पहुंचने के लिए राज्यसभा का रास्ता चुनने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचना की.

    यह भी पढे़ं : 2024 के चुनाव में NDA की सीटों पर INDIA के मुकाबले दोगुना कम पड़े वोट, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

    पीएम ने कहा- कांग्रेस अपनी हालत के लिए खुद जिम्मेदार

    पीएम ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी आज जिस स्थिति में पहुंची है, उसके लिए वह खुद जिम्मेदार है. इससे पहले, राजस्थान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्यसभा भेजा था और अब आपके पास राज्यसभा में कांग्रेस की एक और नेता (सोनिया गांधी) हैं, जो लोग जाने कि वे जीत नहीं पाए, रेस से बाहर हो गए और तब वे राजस्थान से राज्यसभा पहुंच गए. कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया. देश का युवा, कांग्रेस से इतना नाराज है कि फिर से उनका चेहरा नहीं देखना चाहता."

    उन्होंने आगे कहा कि अस्थिरता की प्रतीक कांग्रेस पार्टी और उसका गठबंधन कभी भी देश को ठीक से नहीं चला सकता.

    "कांग्रेस 60 साल तक सत्ता में थी; कभी वे 400 सीटें जीतते थे, लेकिन आज उन्हें 300 सीटों पर उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं. वे अपने गलत कामों की कीमत चुका रहे हैं. अब उन्होंने अवसरवादी गठबंधन बनाया है. इंडिया गुट ने उड़ान भरने से पहले ही अपने पंख काट दिए, तथाकथित सहयोगी राज्यों में एक-दूसरे के खिलाफ और कम से कम 25 प्रतिशत सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

    राजस्थान के हर घर पानी पहुंचाने के मिशन की बात कही

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह सुनिश्चित करना उनकी सरकार का मिशन है कि देश के हर घर और किसान तक पानी पहुंचे.

    उन्होंने कहा, "यह सुनिश्चित करना मेरा मिशन है कि देश के हर घर और किसान तक पानी पहुंचे. पिछले 5 वर्षों में, जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ हुआ है. दुर्भाग्य से, राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने इसमें भी भ्रष्टाचार किया. भजनलाल सरकार इसकी जांच करा रही है. अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं होती तो हम 'हर घर जल' योजना के तहत अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते थे."

    राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में शुक्रवार को मतदान हुआ है. राजस्थान की बाकी 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होगा.

    यह भी पढे़ं : मुर्शिदाबाद में बोले राजनाथ सिंह- पूरे पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल