'माडिया में OBC, SC, ST नहीं, यह असली मुद्दों से भटकाने का काम करता है', राजस्थान में बोले राहुल

    Rahul Gandhi attacks on media: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान अपने भाषण में मीडिया को असली मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया कहा कि वह जनता के मुद्दों को उठाने के बजाय अन्य मुद्दों को तरजीह देते हैं.

    'माडिया में OBC, SC, ST नहीं, यह असली मुद्दों से भटकाने का काम करता है', राजस्थान में बोले राहुल

    जयपुर : कांग्रेस राहुल गांधी बृहस्पतिवार को राजस्थान के अनूपगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान मीडिया पर निशाना साधा. साथ ओबीसी, दलितों, आदिवासियों के मुद्दों को उठाया. 

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान अपने भाषण में मीडिया को असली मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया.

    उन्होंने कहा, "मीडिया आपको देश के असली मुद्दे- बेरोजगारी और महंगाई के बारे में नहीं बताएगा. इनका काम सिर्फ आपका ध्यान भटकाने का है. मीडिया चाहता है कि पिछड़ों, गरीबों, दलितों और किसानों के मुद्दे नेशनल और रीजनल मीडिया में न नजर आएं."

    यह भी पढ़े: बीजेपी में ज्वाइन हुए कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता, लगातार अपमान का आरोप लगाते हुए दिया था पार्टी को इस्तीफा

    मीडिया कंपनियों में पिछड़े दलितों, मुस्लिमों के न होने की बात कही

    राहुल ने इस दौरान कहा, "हिंदुस्तान की सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में पिछड़े, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे. मीडिया को देश के सिर्फ 15-20 लोग कंट्रोल करते हैं और यही लोग दिन-रात नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हैं."

    गांधी ने इस दौरान मोदी सरकार पिछले 5 साल में भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाया. उन्होंने इसके लिए आंकड़े भी दिए. 

    कांग्रेस नेता ने कहा, "मोदी सरकार के पिछले 5 साल में जबर्दस्त भ्रष्टाचार बढ़ा है. ये बात देश की जनता ने लोकनीति-CSDS सर्वे में कही है. सर्वे के मुताबिक 55% लोगों का मानना है कि पिछले 5 साल में भ्रष्टाचार बहुत तेजी से बढ़ा है. 25% लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार बढ़ने की वजह मोदी सरकार है."

    "जनता यूं ही ये बात नहीं कह रही. मोदी सरकार ने Electoral Bond, PMCares Fund, अडानी महाघोटाला जैसे बड़े घोटाले किए हैं. साथ ही 'मोदी की वॉशिंग मशीन' से देशभर के भ्रष्टाचारी क्लीन चिट पा रहे हैं. मोदी सरकार भ्रष्ट सरकार है. ये भ्रष्टाचार PM मोदी की देखरेख में हो रहा है."

    राहुल ने बेरोजगारी और महंगाई को देश का सबसे बड़ा मुद्दा बताया

    राहुल ने इस दौरान बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए इसे देश का सबसे बड़ा मुद्दा बताया.

    उन्होंने कहा, "जनता कहती है- बेरोजगारी और महंगाई देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. लेकिन.. जब आप देश की मीडिया को देखेंगे तो लगेगा सबसे बड़ा मुद्दा अंबानी परिवार में होने वाली शादी है. वहीं मीडिया में आपको 24 घंटा नरेंद्र मोदी जी का चेहरा नजर आएगा. मीडिया का काम जनता की आवाज उठाने का है, पर इनके अरबपति मालिक इन्हें ऐसा करने नहीं देंगे. "

    राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेगी. उन्होंने इस दौरान नारी न्याय  के तहत महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक हर पंचायत में एक अधिकार-सहेली बनाने की बात कही.

    युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड

    कांग्रेस नेता ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए स्टार्टअप फंड बनाने की बात कही.

    उन्होंने कहा, "युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड बनाया जाएगा. पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां लेकर आएंगे."

    मजदूरी 400 करने और मनरेगा में भी इसे लागू करने की बात कही

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मजदूरी 400 रुपए करने के लिए कही और इसे मनरेगा में भी लगाू करने के लिए कहा. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के लिए जरूरी हर चीज से GST हटाई जाएगी.

    यह भी पढ़े: Apple ने iPhone यूजर्स को Pegasus जैसे स्पाइवेयर की चेतावनी दी, भारत समेत 91 देशों को भेजा अलर्ट