बीजेपी में ज्वाइन हुए कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता, लगातार अपमान का आरोप लगाते हुए दिया था पार्टी को इस्तीफा

    Rohan Gupta Joins Bjp: लोकसभा चुुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं.इससे पहले भी कांग्रेस से कई दिग्गजों ने पार्टी को छोड़ भाजपा का हाथ थाम लिया है.

    बीजेपी में ज्वाइन हुए कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता, लगातार अपमान का आरोप लगाते हुए दिया था पार्टी को इस्तीफा

    Rohan Gupta Joins Bjp

    नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखें काफी नजदीग है. जहां एक ओर पार्टियां जनता को साधने में लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर पक्ष से लेकर विपक्ष में दल-बदल का सिलसिला जारी है. चुनाव से पूर्व गौरव वल्लभ के पार्टी से पलायन करने के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है. पार्टी के पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस का हाथ और साथ दोनो छोड़ दिया है.

    पूर्व प्रवक्ता ने छोड़ी कांग्रेस

    कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और नेता रोहन गुप्ता ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं पिछले महीने पार्टी से इस्तीफे के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में रोहन गुप्ता भाजपा में शामिल हुए,

    कब छोड़ा पार्टी का साथ

    बता दें कि पार्टी के पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने पिछले महीने ही कांग्रेस को इस्तीफा थमाया था. हमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक कांग्रेस नेता पर "लगातार अपमान" और "चरित्र हनन" का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था. वहीं हाल ही में मिलिंद देवड़ा, अशोक चव्हाण, गौरव वल्लभ और नवीन जिंदल सहित कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए हैं.

    यह भी पढ़े: हरियाणा में हुए बस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख