नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर सिख समुदाय पर दिए गए उनके बयान को लेकर निशाना साधा है और कांग्रेस पार्टी पर 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान लोगों को भड़काने और सिखों का "नरसंहार" करने का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने नेता के बयान का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने देश में केवल 'अन्याय' को उजागर किया है.
यह बयान राहुल गांधी की अमेरिका में की गई टिप्पणी से पैदा हुए विवाद के बीच आया है, जहां उन्होंने कहा था कि आज भारत में लड़ाई यह है कि क्या कोई सिख व्यक्ति अपनी पगड़ी, कड़ा पहन पाएगा और गुरुद्वारा जा पाएगा या नहीं.
यह भी पढे़ं : मुझे भरोसा है कि हरियाणा के लोग हमेशा की तरह सही का साथ देंगे, हमें चुनाव जिताएंगे : विनेश फोगाट
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा- वह देश बाहर लोगों को भड़का रहे
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वह देश से बाहर रहने वाले लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं और बिना किसी आधार के बयान दे रहे हैं. पुरी ने कहा, "मैं पिछले 60 सालों से भी ज्यादा समय से 'पगड़ी' और 'कड़ा' पहन रहा हूं और मुझे आज तक ऐसा कोई नहीं मिला जो कहे कि उसे 'पगड़ी' और 'कड़ा' पहनने में कोई दिक्कत है. यह उनके (राहुल गांधी के) पिता के समय की बात है जब नरसंहार किया गया था. हमारे 3000 लोग मारे गए थे... ऐसा नहीं है कि उन्हें इन सब के बारे में पता नहीं है... वह काफी समय से राजनीति में हैं. इसलिए उन्हें यह समझना चाहिए कि अगर वह देश से बाहर या देश के अंदर भी हैं और इस तरह के बयान देते हैं, तो उनका मजाक उड़ाया जाएगा. यह एक ऐसा बयान है जिसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए... वह देश से बाहर रहने वाले हमारे भाइयों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं... वह बिना किसी आधार के बयान दे रहे हैं."
गिरिराज सिंह कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता की आलोचना की और उनकी पार्टी पर 'तुष्टीकरण की राजनीति' करने का आरोप लगाया. गिरिराज सिंह ने कहा, "कांग्रेस, जो आजादी के बाद से तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है, सिखों का नरसंहार करती रही है, अब सबक सिखाने की कोशिश कर रही है. मेरे यहां कहावत है, 'जो लोग अगयानी ज्यादा होते हैं, वो अपने गायन का प्रदर्शन ज्यादा करते हैं."
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने कहा कि वह लिखकर देंगे कि हम 400 सीटें जीतेंगे...जो लोग 99 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए, वे 400 सीटें जीतने की बात कर रहे हैं...हमें उन्हें जवाब देने के लिए कमर कसनी होगी...पीएम मोदी उनकी दादी से ज्यादा वोट पाकर तीसरी बार सत्ता में आए हैं."
भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने भी जताई आपत्ति
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी एलओपी राहुल गांधी द्वारा "सिखों" पर दिए गए बयान की निंदा की और कहा कि गांधी परिवार सिखों से बहुत नफरत करता है. सिरसा ने कहा, "मैं इस बयान की निंदा करता हूं. राहुल गांधी द्वारा सिखों के खिलाफ दिए जा रहे इस तरह के बयान नए नहीं हैं...गांधी परिवार सिखों से बहुत नफरत करता है. कोई भी हमारी पगड़ी, गुरुद्वारे हटाने के बारे में सोच भी नहीं सकता...वह राजनीतिक लाभ के लिए एक समुदाय को नीचा दिखा रहे हैं...वह भ्रम फैला रहे हैं और सत्ता हासिल करने के लिए देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं...वह चीन, पाकिस्तान और अमेरिका से समर्थन चाहते हैं, इसलिए वह विदेश में इस तरह के बयान दे रहे हैं."
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी लोकसभा नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश में देश के बारे में बुरा बोलने वाले नेता बन गए हैं. तिवारी ने कहा, "अमेरिका के नेता भी विदेश में अपने देश के बारे में कभी बुरा नहीं बोलते...इस तरह के नेता देश के लिए बहुत खतरनाक हैं जो देश के बारे में बुरा बोलते हैं...उन्होंने भारतीय सिख समुदाय के बारे में गलत बयान दिया. किस सिख को गुरुद्वारा जाने, पगड़ी पहनने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है?...उनके व्यवहार से पता चलता है कि इस तरह के नेताओं पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए...राहुल गांधी ने आरक्षण खत्म करने के लिए कई बयान दिए हैं...वह हमेशा आरक्षण के खिलाफ रहे हैं."
यह भी पढे़ं : UP के बहराइच में 'ऑपरेशन भेड़िया'- 5वें 'किलर' भेड़िये को पकड़ा- आखिरी की तलाश जारी
शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर कसा तीखा तंज
पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने पूछा कि राहुल गांधी के अनुसार 'भारत का विचार' क्या है, कि "इंदिरा ही भारत है." "जब राहुल गांधी अमेठी में चुनाव हार गए थे, तो उन्होंने कहा था कि उत्तर और उत्तर प्रदेश के लोग मुद्दों को नहीं समझते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केरल के लोग मुद्दों को समझते हैं... हमें यह भी याद है कि कैसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं में से एक, डीके शिवकुमार के भाई ने कहा था कि दक्षिण को उत्तर से अलग होना चाहिए. क्या यह आपका भारत का विचार है? क्या यह एक राज्य को दूसरे राज्य के खिलाफ खड़ा करने का आपका विचार है? हमें यह भी याद है कि डीएमके ने पूरे उत्तर भारत के बारे में क्या बयान दिए हैं"
उन्होंने कहा, "आज अगर राहुल गांधी वाकई भारत के विचार में विश्वास करते हैं, तो भारत का विचार क्या है? इंदिरा ही भारत हैं? कांग्रेस ने यही कहा है. क्या कांग्रेस ने कभी उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति को पूरे देश के बराबर बताया था? आज राहुल गांधी को उस बयान की निंदा करनी चाहिए. और राहुल गांधी का संविधान के बारे में उपदेश देना शैतान के धर्मग्रंथों के उपदेश देने जैसा है. आपका गठबंधन सहयोगी कह रहा है कि 370 वापस आना चाहिए...क्या आप 370 का समर्थन करते हैं...राहुल गांधी को हमें उपदेश देने के बजाय इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए."
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने की राहुल की आलोचना
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता होने के नाते वह (राहुल गांधी) अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की आलोचना कर रहे हैं. जगदंबिका पाल ने कहा, "वे संसद में भारत की जितनी आलोचना करना चाहें कर सकते हैं. सच्चाई यह है कि 10 साल पहले भारत दुनिया की शीर्ष 5 कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था. और आज, जब भारत दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में है और 2027 तक शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की बात कर रहा है, तो वह (राहुल गांधी) चीन के एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं. वह चीन और पाकिस्तान की तारीफ करते हैं और अपने देश की आलोचना करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अगर आपको उन्हें गाली देनी है तो भारत में दें. लेकिन, वह (राहुल गांधी) विदेशों में भारत की छवि खराब करके उसे शर्मिंदा कर रहे हैं."
1984 के सिख विरोधी दंगों का परोक्ष संदर्भ देते हुए कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि सिख समुदाय पर बयान उन लोगों द्वारा दिया गया है जिन्होंने "सिखों का नरसंहार किया."
गौतम ने कहा, "भाजपा किस धर्म को रोकने की कोशिश कर रही है? ये बयान वे लोग दे रहे हैं जिन्होंने सिखों का कत्लेआम किया...दूसरी तरफ, भाजपा सरकार ने अफगानिस्तान से 'गुरु ग्रंथ साहिब जी' को सम्मान के साथ लाया. हमने देश में सिखों का सम्मान बढ़ाने का काम किया...हमने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया. हर साल वीर बाल दिवस मनाया जाता है...उन्हें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए."
यह भी पढे़ं : छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव अमेरिकी यात्रा पर होंगे रवाना, हाथ में 'श्रीरामचरित मानस' लिए नजर आए
यूपी के मंत्री ने देश के बाहर ऐसे बयान की निंदा की
यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "लोकतंत्र में हमेशा से परंपरा रही है कि देश के अंदर हम राजनीतिक कारणों से एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन देश के बाहर चाहे विपक्ष के नेता हों या सत्ताधारी दल के, उनका काम सिर्फ देश की आवाज उठाना होता है...लेकिन राहुल गांधी इस परंपरा को तोड़ रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह देशहित में नहीं है."
कांग्रेस ने किया राहुल का बचाव, लगाया हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश का आरोप
दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के बयान का बचाव करते हुए सत्ताधारी दल पर देश को 'बांटने' का आरोप लगाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव ने कहा, "केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी भारत का अपमान कर रहे हैं. वह भारत का अपमान नहीं कर रहे हैं. भारत में सभी धर्म और समुदाय रहते हैं. (भारत) को हिंदू देश बनाने की कोशिश हो रही है. यही वह (राहुल गांधी) कह रहे हैं. वह कुछ भी गलत नहीं कह रहे हैं...भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें पता चला कि किस तरह का अन्याय हो रहा है...राहुल गांधी ने सिर्फ इस देश में हो रहे भेदभाव की बात की है."
राहुल गांधी के अमेरिका में दिए इस बयान पर हो रहा है विवाद
लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रवासी भारतीयों से बातचीत के दौरान कहा कि लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी और क्या वह गुरुद्वारा जा सकेगा.
उन्होंने कहा, "सबसे पहले, आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है. लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है. यह सतही है. आपका नाम क्या है? लड़ाई इस बारे में है कि क्या उन्हें, एक सिख के रूप में, भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी. या उन्हें एक सिख के रूप में भारत में कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी. या एक सिख गुरुद्वारा जाने में सक्षम होगा. यही लड़ाई है और सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है."
इसके अलावा, उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपना तीखा हमला जारी रखते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद लोगों के बीच "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डर" लोगों में गायब हो गया है.
अमेरिका की यात्रा पर गए राहुल गांधी रविवार को डलास पहुंचे. उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की और डलास और वर्जीनिया में भारतीय प्रवासियों के सदस्यों को भी संबोधित किया.
यह भी पढे़ं : दिल्ली की कोर्ट ने तेजस्वी यादव को दी परिवार के साथ दुबाई जाने की इजाजत, CBI ने की थी रोक की मांग