'रोटी, बेटी, माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार', गढ़वा में PM Modi का सरकार बनाने का दावा

    प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी मान लिया है कि उनकी पार्टी झूठी गारंटी देती है. पता नहीं कैसे खरगे जी के मुंह से जाने-अनजाने में सच निकल गया है. उनकी अनाप-शनाप घोषणाएं राज्यों को दिवालिया कर देंगी.

    'रोटी, बेटी, माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार', गढ़वा में PM Modi का सरकार बनाने का दावा
    झारखंड के गढ़वा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Photo- @BJP4India के हैंडल से.

    गढ़वा (झारखंड) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि झारखंड में एक चुनावी जनसभा में लोगों से इस बार झारखंड में इस एनडीए सरकार बनाने की अपील की. राज्य की मौजूदा सरकार को भ्रष्टाचार को लेकर निशाने पर लिया.

    पीएम मोदी ने कहा, "चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं जब पूरा देश 'विकसित भारत' बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के बीच एक ही गूंज है कि "रोटी, बेटी, माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार."

    "इंडी अलायंस की सरकार को उखाड़कर कमल खिलाने को आतुर है झारखंड की जनता!" 

    यह भी पढे़ं : कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद ने बेंगलुरु में की आत्महत्या- सड़ी-गली लाश मिली, कर्नाटक के Dy CM ने जताया दुख

    झारखंड में हमारी सरकार बनाएं, गोगो दीदी योजना के तहत देंगे 2100 रुपये : मोदी 

    उन्होंने कहा, "आपने कुछ महीने पहले दिल्ली में लगातार तीसरी बार भाजपा-एनडीए सरकार बनाई. अब झारखंड में विधानसभा का चुनाव है, हम सभी को मिलकर यहां भाजपा-एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनानी है."

    "माताओं, बहनों, बेटियों के कल्याण के लिए झारखंड भाजपा के संकल्प पत्र में अनेक संकल्प लिए गए हैं. 'गोगो दीदी योजना' के तहत हर महीने माताओं-बहनों को 2,100 रुपये दिए जाएंगे. गरीब परिवार की माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत पहले गैस कनेक्शन दिए गए, अब झारखंड में बनने जा रही भाजपा सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी इसके साथ अगले साल दीपावली और रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी देगी."

    "भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है."

    जेएमएम-कांग्रेस के अपने वादे पूरा न करने का आरोप लगाया

    मोदी ने कहा, "इन्होंने (जेएमएम-कांग्रेस) झारखंड के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया. भर्तियों में धांधली, पेपर लीक जैसे यहां का उद्योग बन गया है. सिपाही भर्ती के दौरान जेएमएम सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवाओं की दुखद मृत्यु हो गई. अब झारखंड भाजपा ने इस स्थिति को बदलने का निर्णय लिया है. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा."

    "झारखंड के नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है. ये हमारे झारखंड के बेटे और बेटियां खेल के मैदान में झारखंड का जज्बा दिखाते हैं. झारखंड के युवाओं का सामर्थ्य बढ़े, उन्हें नए अवसर मिलें ये सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा ही किया है."

    यह भी पढे़ं : CM नायडू हिंदू-मुस्लिम को दो आंखें मानते हैं, वक्फ (संशोधन) बिल को मंजूरी नहीं देंगे : TDP नेता

    पीएम ने लोगों को विपक्ष की झूठी घोषणाओं से बचने की नसीहत दी

    "आज कल अफवाहें फैलाने का बड़ा उद्योग चल पड़ा है. कुछ लोग भांति-भांति की दुकानें खेलकर बैठे हैं और अफवाह फैलाने का माल बेच रहे हैं. आपको ऐसी किसी भी अफवाह में नहीं आना है."

    पीएम मोदी का इशारा कांग्रेस और विपक्षी नेताओं के फ्री की योजनाओं की घोषणा को लेकर था.

    प्रधानमंत्री ने कहा, "आजादी के बाद ही कांग्रेस की राजनीति का बहुत बड़ा आधार रहा है- जनता से झूठ बोलना, जनता को धोखा देना. ये झूठे वादे करके मतदाताओं को धोखा देते हैं. हमारे नागरिकों की आंख में धूल झोंक देते हैं. अभी हाल ही में ​हरियाणा ने इन्हें सबक सिखाया है. कांग्रेस और उसके साथी जहां-जहां भी झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं, उस राज्य को उन्होंने बर्बाद कर दिया है."

    "कांग्रेस के जो अध्यक्ष हैं, उन्होंने भी मान लिया है कि कांग्रेस झूठी गारंटी देती है. पता नहीं कैसे खड़गे जी के मुंह से जाने-अनजाने में सच निकल गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो ये अनाप-शनाप घोषणाएं हैं, ये राज्यों को दिवालिया कर देंगी."

    प्रधानमंत्री ने चंपाई सोरेन को अपमानित करने का आरोप लगाया

    प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता रहे चंपाई सोरन का अपमान करने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा, "चंपाई सोरेन जी के साथ इन लोगों (JMM) ने क्या किया...  इन लोगों ने एक आदिवासी बेटे को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिनके लिए अपने परिवार से बड़ा कुछ नहीं है, वो आप लोगों की परवाह क्या ही करेंगे. ऐसे स्वार्थी दलों को अच्छे से सबक सिखाना है."

    पीएम ने विपक्ष पर भ्रष्टाटाचार और तुष्टीकरण का आरोप लगाया

    पीएम मोदी ने कहा, "भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है. भ्रष्टाचार, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी को सबसे ज्यादा दुखी करता है, बर्बाद कर देता है. झारखंड ने तो बीते 5 सालों में देखा है कि कैसे JMM-कांग्रेस-RJD सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, विधायक हो, सांसद हो... ऐसा कोई बचा नहीं जिन पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप नहीं हैं."

    "JMM-कांग्रेस-RJD ने तुष्टीकरण की नीति को चरम पर पहुंचा दिया है. ये तीनों दल सामाजिक ताना-बाना तोड़ने पर आमादा हैं, ये तीनों दल घुसपैठिया समर्थक हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट पाने के लिए ये इन घुसपैठियों को पूरे झारखंड में बसा रहे हैं."

    यह भी पढे़ं : अगर लॉर्ड्स टेस्ट मैच में करना है क्वालिफाई तो रोहित शर्मा की टीम को ऑस्ट्रेलिया में जीतने होंगे 4 मैच

    भारत