चरमरा रही बांग्लादेश की हालत, क्या पाकिस्तान कब्जा कर उठाएगा फायदा? जानिए दोनों देशों की ताकत

    बांग्लादेश एक बार फिर राजनीतिक भूचाल के दौर से गुजर रहा है. शेख हसीना की विदाई के बाद देश की सत्ता अब नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथों में है. लेकिन सत्ता की ये चाभी अब सेना के साथ टकराव का कारण बनती दिख रही है.

    Pakistan Take over Bangladesh again after crisis
    Representative Image: Freepik

    बांग्लादेश एक बार फिर राजनीतिक भूचाल के दौर से गुजर रहा है. शेख हसीना की विदाई के बाद देश की सत्ता अब नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथों में है. लेकिन सत्ता की ये चाभी अब सेना के साथ टकराव का कारण बनती दिख रही है. मौजूदा हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि इसे बांग्लादेश के इतिहास में एक और बड़े राजनीतिक मोड़ की आहट माना जा रहा है.

    लेकिन इस बार सिर्फ बांग्लादेश की राजनीति ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया की सामरिक समीकरण भी तेज़ी से बदल रहे हैं. भारत के साथ रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान के साथ मोहम्मद यूनुस सरकार की नजदीकियां नई चिंता पैदा कर रही हैं.

    क्या पाकिस्तान फिर से बांग्लादेश पर अपना दबदबा बना सकता है?

    इतिहास की ओर देखें तो 1971 में बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बना था. भारत और बांग्लादेश की सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को युद्ध में हराया और पूर्वी पाकिस्तान को आजाद करवाया. इसके बाद बांग्लादेश को वैश्विक मान्यता मिली और यह एक संप्रभु राष्ट्र बना. लेकिन अब जब पाकिस्तान के साथ नए सैन्य और व्यापारिक संबंध बन रहे हैं, तो सवाल उठ रहा है. क्या पाकिस्तान फिर से बांग्लादेश पर कब्जा कर सकता है? जवाब साफ है नहीं.

    ऐसा कोई भी प्रयास न केवल बांग्लादेश की संप्रभुता का उल्लंघन होगा, बल्कि यह भारत की रणनीतिक सुरक्षा के लिए सीधा खतरा माने जाएगा. भारत किसी भी हालत में यह नहीं चाहेगा कि बांग्लादेश पाकिस्तान के प्रभाव में जाए. साथ ही, वैश्विक मंचों पर भी पाकिस्तान को भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ होगा.

    बांग्लादेश vs पाकिस्तान: कौन है कितना ताकतवर?

    ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के अनुसार, पाकिस्तान दुनिया की टॉप मिलिट्री पावर में 12वें स्थान पर है. बांग्लादेश इस सूची में 35वें स्थान पर है. पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार, आधुनिक सैन्य टेक्नोलॉजी और अधिक संगठित सेना है. वहीं बांग्लादेश सैन्य दृष्टि से कमजोर है, लेकिन भारत जैसे बड़े रणनीतिक साझेदार के चलते पाकिस्तान के लिए सीधे हस्तक्षेप की कोई संभावना नहीं बनती.

    यह भी पढ़ें:चीन से SH-15 तोप क्यों खरीद रही बांग्लादेश आर्मी? जानिए कौन-सा खतरनाक प्लान बना रहे मोहम्मद यूनुस