थम नहीं रहे पुतिन! मिसाइल और ड्रोन से यूक्रेन को किया धुंआ-धुंआ; बच्चों समेत 13 लोगों की मौत कई घायल

    यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर रूस के घातक हमलों का शिकार बनी. बीती रात ड्रोन और मिसाइलों से किए गए इन हमलों में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें 6 साल का एक बच्चा भी शामिल है.

    Russia attack drone missile on ukraine capital kyiv
    Image Source: Social Media

    यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर रूस के घातक हमलों का शिकार बनी. बीती रात ड्रोन और मिसाइलों से किए गए इन हमलों में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें 6 साल का एक बच्चा भी शामिल है. 132 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में 14 बच्चे भी हैं, जिनमें एक मात्र पांच महीने की बच्ची भी है. अधिकारियों ने बताया कि यह कीव पर हुए अब तक के हमलों में बच्चों के घायल होने का सबसे बड़ा मामला है.

    कीव के सैन्य प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने जानकारी दी कि एक नौ मंजिला इमारत का बड़ा हिस्सा हमले में ध्वस्त हो गया. राहत और बचाव दल लगातार मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं. इस इमारत में रहने वाली 35 वर्षीय याना झाबोरोवा ने बताया कि आधी रात के धमाकों ने उनकी नींद तोड़ी, खिड़कियां और दरवाजे उड़ गए. उन्होंने कहा, “सब कुछ खत्म हो गया है, कुछ नहीं बचा.”

    यूक्रेनी वायु रक्षा की सक्रियता

    यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने कुल 309 ड्रोन और आठ इस्कंदर-के क्रूज़ मिसाइलें दागीं. इनमें से 288 ड्रोन और तीन मिसाइलों को यूक्रेन ने मार गिराया, जबकि 21 ड्रोन और पांच मिसाइलें अपने लक्ष्य पर गिरकर तबाही मचा गईं. पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क इलाके में स्थित क्रामाटोर्स्क शहर में एक पांच मंजिला इमारत पर रूसी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, हमले के पीछे रिहायशी इलाकों में खौफ फैलाना मकसद था.

    कीव में 27 जगहों पर हमले, 100 से ज्यादा इमारतें प्रभावित

    तकाचेंको के मुताबिक, कीव के सोलोमिंस्क्यी और स्वियातोशिनस्क्यी जिलों में हमले सबसे घातक रहे. पूरे शहर में कम से कम 27 स्थानों को निशाना बनाया गया. हमलों में आवासीय भवनों के अलावा, स्कूल, अस्पताल, विश्वविद्यालय और किंडरगार्टन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

    रूस ने चासिव यार पर नियंत्रण का किया दावा

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने डोनेट्स्क के सामरिक दृष्टि से अहम शहर चासिव यार पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. यह वही इलाका है जिसे यूक्रेन की पूर्वी सुरक्षा की रीढ़ माना जाता है. लगभग 18 महीनों से यह इलाका दोनों सेनाओं के बीच संघर्ष का केंद्र बना हुआ था. हालांकि, यूक्रेनी सेना ने इस दावे को नकारते हुए कहा है कि जमीनी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता विक्टर त्रेहुबोव ने इसे "एक झूठा प्रचार" बताया. यूक्रेनी जनरल स्टाफ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में चासिव यार में सात झड़पें हुई हैं, और अब भी संघर्ष जारी है.

    जेलेंस्की का बयान – ताकत के बिना शांति संभव नहीं

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हमलों की निंदा करते हुए कहा कि कीव, नीपर, पोल्टावा, सूमी और मायकोलाइव समेत कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, “रूस ने फिर साबित कर दिया है कि शांति की हमारी इच्छा को वह खून से जवाब देता है. अब बिना शक्ति के कोई भी शांति संभव नहीं.” जेलेंस्की ने अमेरिका और यूरोप से अपील की कि वे यूक्रेन को रक्षा सहायता देने की प्रतिबद्धता निभाएं और रूस पर असली वार्ता के लिए दबाव बनाएं.

    ट्रंप का पुतिन को अल्टीमेटम

    इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 8 अगस्त तक की समयसीमा दी है कि वह शांति वार्ता में प्रगति दिखाएं, वरना अमेरिका नए प्रतिबंध और शुल्क लागू करेगा. ट्रंप ने कहा कि उनका विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इज़राइल से लौटने के बाद मास्को का दौरा करेंगे. ट्रंप ने रूस पर सख्त रवैया अपनाते हुए कहा, “जो कुछ भी रूस कर रहा है, वह पूरी तरह अमानवीय है. अगर पुतिन नहीं माने, तो अमेरिका कार्रवाई के लिए तैयार है.”

    यह भी पढ़ें: ट्रंप ने 10 से 41% तक रेसिप्रोकल टैरिफ के आदेश पर किए साइन, जानें कितने देशों पर पड़ेगा असर