Mann Ki Baat: देश इस समय एकजुटता, साहस और संकल्प की नई मिसाल पेश कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए देशवासियों की भावना और सेना के शौर्य को सलाम किया. उन्होंने कहा कि भारत आज आतंकवाद के खिलाफ क्रोध से नहीं, संकल्प से भरा हुआ है, और यही बदलते भारत की असली तस्वीर है.
"ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाई असाधारण सैन्य शक्ति"
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेनाओं ने सीमा पार जाकर जिन आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, वह कार्य सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की बदलती सोच और अडिग इच्छाशक्ति का प्रमाण है. ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ दुश्मनों को करारा जवाब दिया, बल्कि देश की जनता के भीतर राष्ट्रप्रेम की एक नई ज्वाला भी जगा दी.
'सिंदूर' नाम बन गया गर्व का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने एक बेहद दिल को छू लेने वाली बात साझा करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर कई परिवारों ने अपने नवजात बच्चों का नाम 'सिंदूर' रखा है. उन्होंने कहा, “बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर और कई अन्य शहरों से ऐसी खबरें आई हैं, जहां लोगों ने इस मिशन को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है.”
तिरंगे में रंगा राष्ट्र, सड़कों पर उतरी देशभक्ति
पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में तिरंगा यात्राओं की एक लहर सी चल पड़ी. गांवों से लेकर शहरों तक, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई देश की सेना के सम्मान में सड़कों पर उतरा. “आपने देखा होगा कि कैसे हजारों लोग तिरंगा थामे भारत माता की जयकार करते हुए निकले. कई जगहों पर युवा नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक बनने के लिए आगे आए. चंडीगढ़ जैसे शहरों में देशभक्ति से भरे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.”
यह भी पढ़ें: मैं प्रॉस्टिट्यूट हूं जैसा फील करती हूं और फिर कॉन्टेस्ट छोड़ भागी ब्यूटी क्वीन, जानिए क्या है पूरा मामला