आज नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण! NASA ने बताई सच्चाई, जानें कब दिखेगा 100 साल का सबसे लंबा Solar Eclipse

    Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण को लेकर अक्सर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है. हाल ही में कई लोग यह मान रहे थे कि अगस्त 2025 में एक खास सूर्य ग्रहण लगने वाला है, लेकिन वैज्ञानिकों ने अब इस भ्रम को पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है.

    longest total solar eclipse on 2 august 2027 nasa clears confusion about Surya grahan
    Image Source: Freepik

    Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण को लेकर अक्सर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है. हाल ही में कई लोग यह मान रहे थे कि अगस्त 2025 में एक खास सूर्य ग्रहण लगने वाला है, लेकिन वैज्ञानिकों ने अब इस भ्रम को पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है. अगस्त 2025 में कोई भी सूर्य ग्रहण नहीं लगेगा. दरअसल, यह भ्रम 2027 में लगने वाले ऐतिहासिक ग्रहण को लेकर है, जिसकी गूंज अभी से सुनाई दे रही है.

    2025 में सूर्य ग्रहण कब लगेगा?

    अगर आप 2025 में सूर्य ग्रहण देखने की उम्मीद कर रहे हैं, तो थोड़ी निराशा हो सकती है. भारतीय समयानुसार, इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर की रात 11 बजे शुरू होकर 22 सितंबर को सुबह 3:24 तक रहेगा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा. यह मुख्य रूप से न्यूजीलैंड, फिजी, अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी हिस्से में देखा जा सकेगा. इसकी कुल अवधि होगी 4 घंटे 24 मिनट.

    2027 में लगेगा 'सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण'

    नासा और अन्य खगोल संस्थाओं के अनुसार, 2 अगस्त 2027 को एक ऐसा पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा, जो 6 मिनट 23 सेकंड तक रहेगा. यह ग्रहण 21वीं सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण माना जा रहा है. इस दौरान दोपहर के समय ही दिन में अंधेरा छा जाएगा, जो अद्वितीय खगोलीय अनुभव होगा.

    इतिहास में ऐसा सूर्य ग्रहण कब हुआ था?

    इतिहास में अब तक का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण 743 ईसा पूर्व में हुआ था, जो 7 मिनट 28 सेकंड तक रहा था. 2027 का सूर्य ग्रहण इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचेगा और आधुनिक वैज्ञानिक यंत्रों से इसे रिकॉर्ड करना संभव होगा. अगली बार ऐसा लंबा सूर्य ग्रहण संभवतः साल 2114 में होगा.

    ग्रहण का मार्ग: कहां-कहां से गुजरेगा?

    यह सूर्य ग्रहण अटलांटिक महासागर से शुरू होगा और दुनिया के कई हिस्सों से गुजरेगा. दक्षिणी स्पेन, जिब्राल्टर, मोरक्को: यहां पूर्ण ग्रहण का शानदार दृश्य देखने को मिलेगा. अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, लीबिया, मिस्र: आकाश के उच्चतम बिंदु पर सूर्य पूरी तरह ढक जाएगा. लक्सर (मिस्र) में लगभग 6 मिनट तक अंधेरा छाया रहेगा. लैम्पेडुसा द्वीप (इटली) में ग्रहण लगभग पूरे द्वीप को ढक लेगा. सऊदी अरब, यमन, सोमालिया के इलाकों में ग्रहण का अंतिम चरण नजर आएगा.

    भारत में नहीं दिखेगा 2027 का सूर्य ग्रहण

    अफसोस की बात है कि यह अद्वितीय खगोलीय घटना भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों में नहीं दिखाई देगी. हालांकि, यह "महान उत्तरी अफ्रीकी सूर्य ग्रहण" के नाम से इतिहास में दर्ज हो जाएगा, क्योंकि इसका मुख्य पथ अफ्रीकी भूभाग से होकर गुजरेगा.

    ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 2 August 2025: करियर में होगी प्रोग्रेस, कैसा रहेगा आपका आज का दिन; पढ़ें मेष से मीन तक का हाल