क्या MP में लौट आया ये खतरनाक जापानी वायरस? डिंडोरी में मासूम की मौत से मचा हड़कंप

    Dindori News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से एक गंभीर खबर सामने आई है. यहां 6 वर्षीय बच्चे की मौत जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस (ZIKA) के कारण हुई है, जिसने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है.

    Japanese Encephalitis resurfaces in Dindori child dies Virus found in MP after five years
    Image Source: Freepik

    Dindori News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से एक गंभीर खबर सामने आई है. यहां 6 वर्षीय बच्चे की मौत जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस (ZIKA) के कारण हुई है, जिसने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है. इस वायरस की वजह से तेज बुखार और शरीर में सूजन जैसी समस्याएं होती हैं, जो कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकती हैं. जबलपुर स्थित आईसीएमआर लैब की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है.

    कैसे हुई मौत?

    31 जुलाई को बच्चे अजय गौतम को तेज बुखार और पैर में सूजन के साथ अस्पताल लाया गया था. शुरुआत में हालत सामान्य लग रही थी, लेकिन जल्दी ही उसकी तबीयत बिगड़ गई. 2 अगस्त को उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक बच्चे की रिपोर्ट आने के बाद पूरे मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है.

    स्वास्थ्य विभाग ने की जांच तेज

    डिंडोरी में पहली बार जापानी इंसेफेलाइटिस से हुई मौत ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है. इस घटना के बाद अमरपुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एसएस मरकाम और मलेरिया विभाग की टीम तुरंत गांव पहुंची. उन्होंने मृतक के परिवार से बातचीत की और जल स्रोतों व अन्य संक्रमण के संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है. साथ ही इलाके में मच्छर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है.

    क्या है जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस?

    यह वायरस मच्छरों के काटने से फैलता है और इससे संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी और शरीर में सूजन हो सकती है. कुछ मामलों में यह गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्या भी उत्पन्न कर सकता है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह खतरा ज्यादा होता है.

    सावधानी ही बचाव का रास्ता

    स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, जल जमाव न होने दें और मच्छरदानी का उपयोग करें. समय पर अस्पताल पहुंचना और संक्रमण से बचाव के उपाय करना बेहद जरूरी है ताकि ऐसे घातक वायरस से बचा जा सके. 

    ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री मोदी धार में करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन