अपने पुराने ईमेल एड्रेस में कैसे करें बदलाव? Google ले आया नया ऑप्शन; जानें प्रोसेस

अगर आप लंबे समय से अपने पुराने Gmail एड्रेस से परेशान थे और बिना नया अकाउंट बनाए उसमें बदलाव करना चाहते थे, तो अब आपके लिए राहत की खबर है. गूगल ने आखिरकार ईमेल एड्रेस बदलने की सुविधा रोलआउट कर दी है.

How to change your old gmail account google gave permission know process
Image Source: Unsplash

अगर आप लंबे समय से अपने पुराने Gmail एड्रेस से परेशान थे और बिना नया अकाउंट बनाए उसमें बदलाव करना चाहते थे, तो अब आपके लिए राहत की खबर है. गूगल ने आखिरकार ईमेल एड्रेस बदलने की सुविधा रोलआउट कर दी है. यानी अब यूजर्स अपने मौजूदा Google अकाउंट में ही नया ईमेल एड्रेस सेट कर सकते हैं, अलग से नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी. गूगल ने इस फीचर का ऐलान दिसंबर में किया था और अब इसे धीरे-धीरे यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.


गूगल ने साफ किया है कि ईमेल एड्रेस बदलने के बाद भी आपके पुराने अकाउंट की सभी सेवाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी. नया Gmail एड्रेस जुड़ने के बाद आपका पुराना ईमेल एड्रेस भी एक्टिव रहेगा और ऑटोमैटिक रूप से नए एड्रेस से लिंक हो जाएगा. इसका मतलब यह है कि कोई भी आपको पुराने या नए, किसी भी एड्रेस पर मेल भेजेगा तो वह सीधे आपके इनबॉक्स में पहुंचेगा. इसके अलावा, नए ईमेल एड्रेस से आप अपने पुराने Gmail, YouTube, Google Drive, Maps और Play Store जैसे सभी Google सर्विसेज में लॉग-इन कर सकेंगे. गूगल ने यह भी स्पष्ट किया है कि आपका पुराना ईमेल एड्रेस पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और कोई दूसरा यूजर उसे भविष्य में क्लेम नहीं कर पाएगा.

ईमेल एड्रेस बदलने का आसान तरीका

अगर आप अपने Gmail एड्रेस में बदलाव करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी जटिल प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले Google My Account पेज पर जाएं. वहां लेफ्ट साइड मेनू में जाकर “Personal Info” विकल्प चुनें. इसके बाद “Email” सेक्शन में जाकर “Google Account Email” पर क्लिक करें. अब “Change Google Account Email” का विकल्प दिखाई देगा. यहां आप अपना नया Gmail यूजरनेम या ईमेल एड्रेस डाल सकते हैं. अगर वह एड्रेस पहले से किसी ने इस्तेमाल नहीं किया है, तो आप उसे आसानी से चुन सकते हैं. इसके बाद “Change Email” पर क्लिक करें, पुष्टि के लिए “Yes” चुनें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें. कुछ स्टेप्स के बाद आपका ईमेल एड्रेस अपडेट हो जाएगा.

सभी यूजर्स को करना पड़ सकता है इंतजार

हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल यह फीचर सभी Google यूजर्स के लिए एक साथ उपलब्ध नहीं कराया गया है. गूगल इसे चरणबद्ध तरीके से रोलआउट कर रहा है. ऐसे में अगर आपको अभी यह ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है, तो थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. आने वाले समय में यह सुविधा ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा... लॉन्च से पहले लीक हुईं इस धाकड़ फोन की डिटेल्स, सामने आए स्पेसिफिकेशंस