Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. अब सुबह-शाम की ठंड महसूस होने लगी है और हवा में नमी के साथ हल्की धुंध भी दिखाई देने लगी है. पिछले कुछ दिनों से दिल्लीवालों को दिन में हल्की धूप और शाम को सिहरन भरी ठंडी हवाओं का मिश्रण झेलना पड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 5 नवंबर को आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्की फॉग या स्मॉग की परत शहर को ढक सकती है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार यानी 5 नवंबर को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस की जाएगी जबकि दिन में सुहानी धूप रहेगी.तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हवा की गति सामान्य से धीमी रहेगी, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी कुछ कम हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर और धुंध की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत पर एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो सकता है. हालांकि इसका प्रभाव दिल्ली-एनसीआर पर बहुत अधिक नहीं दिखेगा, लेकिन हल्की धुंध या कोहरे की स्थिति जरूर बन सकती है. सुबह के समय हवा की दिशा में बदलाव और ठंडी नमी के कारण वातावरण में कोहरे की परत छा सकती है, जिससे सड़क यातायात पर हल्का असर पड़ सकता है.
गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में सुबह की धुंध
एनसीआर के शहरों का मौसम भी दिल्ली जैसा ही रहेगा.गुरुग्राम में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी, लेकिन दिन के समय आसमान साफ रहेगा.
फरीदाबाद में ठंडी हवा और हल्के कोहरे की संभावना है, जिससे सुबह की ठंडक बढ़ सकती है.नोएडा और गाजियाबाद में हवा की गति धीमी रहने के कारण स्मॉग का असर बढ़ सकता है. वहीं मेरठ, हापुड़, बागपत और बुलंदशहर जैसे जिलों में सुबह के समय घना कोहरा और दिन में हल्की धूप देखने को मिलेगी.कुल मिलाकर, एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में 5 नवंबर को दिन सुहाना रहेगा लेकिन सुबह का समय धुंध और प्रदूषण से भरा हो सकता है.
वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद कम
दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘Hazardous’ स्तर तक पहुंच गया था. मौसम विभाग का कहना है कि हवा की गति धीमी रहने और सुबह की धुंध के चलते PM2.5 और PM10 के स्तर में गिरावट की संभावना कम है.हवा में मौजूद प्रदूषक कण निचली परत में फंसे रहेंगे, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना बहुत कम है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
आम लोगों के लिए जरूरी सावधानियां
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस मौसम में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. जिन लोगों को अस्थमा, हृदय रोग या सांस से जुड़ी दिक्कतें हैं, उन्हें सुबह के समय बाहर व्यायाम या दौड़ने से बचना चाहिए.बाहर निकलते समय N95 मास्क पहनना लाभदायक रहेगा. बच्चों और बुज़ुर्गों को सुबह-सुबह बाहर भेजने से परहेज करें. घर की खिड़कियाँ खोलने से पहले AQI और धुंध की स्थिति अवश्य जांचें. साथ ही, शरीर को गर्म रखने के लिए हल्के ऊनी कपड़े पहनें और पानी का पर्याप्त सेवन करें ताकि प्रदूषण का असर कम हो.
यह भी पढ़ें: क्या घर बैठे भी अप्लाई हो सकता है पिंक सहेली कार्ड? जान लें क्या है पूरा प्रोसेस