बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र राज्य में प्रचार-प्रसार तेज है और इस राजनीतिक दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा जिले की केवटी विधानसभा में आयोजित सभा में विपक्षी दलों और नेताओं पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने इंडिया गठबंधन (इंडिया) के नेताओं पर तीखा तंज कसा और उन्हें प्रतीकात्मक रूप से “तीन बंदरों”- पप्पू, टप्पू और अप्पू से जोड़कर वर्णित किया, जिनके बारे में मुख्यमंत्री ने लोगों के समक्ष अलग-अलग आरोप लगाए.