Los Angeles: भीषण आग ने मचाई तबाही, 3000 एकड़ में फैला जंगल जलकर राख; अपने ही घर से बेघर हुए हजारों लोग

    अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजिल्स में भीषण आग लग गई है. देखते ही देखते 3000 एकड़ में फैला जंगल जलकर राख हो गया.

    Los Angeles massive fire wreaked havoc 3000 acres of forest burnt
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Los Angeles Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजिल्स में भीषण आग लग गई है. देखते ही देखते 3000 एकड़ में फैला जंगल जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि इस आग ने करीब 30000 लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है.

    एक मिनट में 5 फुटबॉल फील्ड जलकर राख

    एक मिनट में पांच फुटबॉल फील्ड्स को जलाकर राख कर देने वाली पालिसैड्स की आग पिछले कुछ घंटों में तेजी से फैल गई है, जिससे घर नष्ट हो गए हैं और मालिबू से लेकर सांता मोनिका तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है. कई लोगों को उस क्षेत्र में अपनी गाड़ियां छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जो दिसंबर की फ्रैंकलिन आग के बाद फिर से एक बड़ी आग के केंद्र में हैं. यातायात के कारण निकासी धीमी हो गई और आग की लपटें राजमार्ग तक फैल गईं, इसलिए कुछ लोगों ने समुद्र तट पर शरण लेना पड़ा.

    लॉस एंजिल्स काउंटी में दो अन्य आग भड़की

    लॉस एंजिल्स काउंटी में दो अन्य आग भड़की हैं: सैन फर्नांडो के उत्तर में 500 एकड़ की हर्स्ट आग, और अल्ताडेना में ईटन आग, जो कुछ ही घंटों में 1,000 एकड़ तक फैल गई.

    सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पासाडेना के एक एल्डरली केयर होम में ईटन आग से बस एक ब्लॉक दूर सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कर्मचारी दौड़ पड़े. वीडियो में दर्जनों निवासी व्हीलचेयर पर दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से कई ने केवल पतले गाउन पहने हुए हैं और ठंडी रात में शॉल ओढ़े हुए हैं.

    ये भी पढ़ेंः 'ग्लोबलाइजेशन के लिए भारत का प्रवासी समुदाय महत्वपूर्ण', बोले विदेश मंत्री जयशंकर

    भारत