Lok Sabha Chunav 2024 के लिए अखिलेश यादव ने किया उम्मीदवारों के नामों का एलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

    लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने अन्य राजनीतिक दलों पर दबाव बढ़ाते हुए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में मैनपुरी सीट से अखिलेश यादव ने पत्नी और वर्तमान सांसद डिंपल यादव को उतारा है.

    Lok Sabha Chunav 2024 के लिए अखिलेश यादव ने किया उम्मीदवारों के नामों का एलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

    लखनऊ, भारत24 डिजिटल डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने अन्य राजनीतिक दलों पर दबाव बढ़ाते हुए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में मैनपुरी सीट से अखिलेश यादव ने पत्नी और वर्तमान सांसद डिंपल यादव को उतारा है.  इसके अलावा बदायूं से धर्मेंद्र यादव, गोरखपुर से काजल निषाद, फिरोज़ाबाद से अक्षय यादव और धौरहरा से आनंद भदौरिया को टिकट दिया है. कुल मिलाकर अखिलेश यादव ने परिवार के तीन सदस्यों को टिकट देने का एलान किया है. 

    यहां देखें पूरी लिस्ट

    संभल (07) : शफीकुर्रहमान बर्क
    फिरोजाबाद (20) : अक्षय यादव
    मैनपुरी (21) : डिंपल यादव
    एटा (22) : देवेश शाक्य
    बदायूं (23) :  धर्मेंद्र यादव 
    खीरी (28) : उत्कर्ष वर्मा
    धौरहरा (29) : आनंद भदौरिया 
    उन्नाव (33) : अनु टंडन
    लखनऊ (35) : रविदास मेहरोत्रा 
    फर्रुखाबाद (40) : नवल किशोर शाक्य
    अकबरपुर (44) : राजाराम पाल 
    बांदा (48) : शिवशंकर सिंह पटेल
    फैजाबाद (54) :  अवधेश प्रसाद
    अंबेडकर नगर (55) : लालजी वर्मा
    बस्ती (61) : रामप्रसाद चौधरी  
    गोरखपुर (64) काजल निषाद

    अमेठी-रायबरेली सीट पर नहीं उतारा प्रत्याशी

    यहां पर बता दें कि समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ समझौता हुआ है. ऐसे में रायबरेली और अमेठी सीट से किसी भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि इन दोनों सीटों पर कांग्रेस कोई दमदार प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. वैसे भी सपा इन दिनों सीटों पर अपने प्रत्याशी कई चुनावों से नहीं उतारती रही है. इसी तरह कांग्रेस भी मुलायम सिंह समेत अन्य प्रतिष्ठित प्रत्याशियों के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को नहीं उतारती है. यह मुलायम के दौर से चला आ रहा है, जिसका निर्वाह अखिलेश यादव भी कर रहे हैं. कांग्रेस ने सोनिया गांधी के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारा है. बताया जा रहा है कि बची सीटों पर कांग्रेस के साथ बातचीत करके फैसला लिया जाएगा. 

     

    बिहार में मुरेठा बांध कर राहुल ने किसानों को दिया बड़ा संदेश, RSS-भाजपा पर साधा निशाना