तेल अवीव: इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने गाजा में एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान के तहत हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल-दालीस को मार गिराया है. IDF ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. जुलाई 2024 में रूही मुश्ताहा की मौत के बाद अब्दुल्ला ने उसकी जगह ली थी और गाजा में हमास सरकार का संचालन कर रहा था. इसके अलावा, इजराइल ने बीते 24 घंटों में हमास के तीन प्रमुख आतंकियों को भी मार गिराया.
हमास के तीन शीर्ष आतंकी भी मारे गए
इस सैन्य अभियान में मारे गए अन्य प्रमुख आतंकियों में हमास के कमांडर और राजनीतिक नेता महमूद मारजूक अहमद अबू-वत्फा, बहजत हसन मोहम्मद अबू-सल्तान और अहमद ओमर अब्दुल्ला अल-हाता शामिल हैं. इजराइली सेना के अनुसार, ये सभी हमास की आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े थे और गाजा में चरमपंथी संगठनों का संचालन कर रहे थे.
इजराइल ने सैन्य अभियान तेज किया
इजराइल ने हमास के खिलाफ अपना सैन्य अभियान फिर से तेज कर दिया है. बीते 24 घंटों में गाजा में कई हवाई हमले किए गए, जिनमें 400 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि जब तक हमास का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, इजराइल अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू का बयान
नेतन्याहू ने अपने संबोधन में कहा:
नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की नीतियों का विरोध भी बढ़ता जा रहा है. बीती रात 40 हजार से अधिक लोग उनके खिलाफ सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेतन्याहू इजराइली खुफिया एजेंसी शिन बेट के प्रमुख रोनन बार को हटाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हमास और कतर के साथ उनकी सरकार की कथित गुप्त डील की जांच रोकी जा सके.
टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के पूर्व प्रमुख तामिर पारदो ने नेतन्याहू को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. वहीं, इजराइल के अटॉर्नी जनरल गाली बहारव-मीआरा ने शिन बेट प्रमुख को हटाने के फैसले को अवैध करार दिया है.
राजनीतिक अस्थिरता और विपक्ष की प्रतिक्रिया
इजराइली विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि नेतन्याहू ने सैन्य अभियान दोबारा शुरू किया है ताकि वे दक्षिणपंथी मंत्री बेन ग्विर को दोबारा कैबिनेट में शामिल कर सकें. इन घटनाक्रमों से इजराइल की आंतरिक राजनीति में अस्थिरता बढ़ सकती है और आने वाले दिनों में सरकार पर दबाव और बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- 'जेलेंस्की-पुतिन को गले लगाते हैं मोदी, दोनों भारत की सुनते हैं': शशि थरूर